न्यू ईयर पर पुलिस अलर्ट, ब्रेथ एनालाइजर से होगी जांच:चित्तौड़गढ़ में नशा करने वालों को ऑटो से घर पहुंचाएगी, रहेगी विशेष निगरानी
नए साल के मौके पर जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की मध्यरात्रि तक पूरे जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। इसके लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की जाएगी जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या को ध्यान में रखते हुए शहर चित्तौड़गढ़ के प्रमुख चौराहों, बाजारों, होटल, रेस्टोरेंट, पर्यटन स्थलों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीमें तैनात की जाएगी। यह व्यवस्था 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी की रात 2 बजे तक रहेगी। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शहर और आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर गाड़ियों और लोगों की जांच की जाएगी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस जाप्ता ब्रेथ एनालाइजर और जरूरी सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्ती पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी। नशे की हालत में गाड़ी चलाते पाए जाने पर चालान बनाए जाएंगे और कई गाड़ियों को जब्त किया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे में वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है। ऐसे में गाड़ी जब्त कर व्यक्ति को ऑटो रिक्शा या अन्य साधन से सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए ऑटो और टैक्सी एसोसिएशन से भी सहयोग लिया गया है। रात्रिकालीन गश्त और पेट्रोलिंग की जाएगी रात के समय जिलेभर में पैदल गश्त, मोबाइल पेट्रोलिंग और क्यूआरटी टीमों की तैनाती की गई है। भीड़भाड़ और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखेंगे। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस उप अधीक्षक यातायात शिवप्रकाश टेलर के नेतृत्व में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला सुरक्षा पर होगा विशेष ध्यान महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सार्वजनिक स्थलों पर महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार और शांति भंग करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता मिल सके। जिला पुलिस के नेतृत्व में होगी नाकाबंदी शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी चित्तौड़गढ़ बृजेश सिंह, डीएसपी ग्रामीण दिनेश सुखवाल, कोतवाली और सदर चित्तौड़गढ़ के थानाधिकारी, अपराध सहायक जोधाराम गुर्जर, उप निरीक्षक चंद्र प्रभात सहित जिले के सभी थानाधिकारियों के सुपरविजन में पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जिलेवासियों से अपील की है कि नववर्ष का उत्सव शांति, संयम और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी और सघन चैकिंग की जाएगी। शहर के इन स्थानों पर होगी नाकाबंदी व सघन चैकिंग— ● शहर में किला रोड पर थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ तुलसीराम, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ विशेष नाकाबंदी और सघन चेकिंग की जाएगी। ● दुर्ग क्षेत्र में किला चौकी इंचार्ज एवं पुलिस जाप्ता द्वारा चेकिंग की जाएगी। ● चामटी खेड़ा चौराहा पर यातायात शाखा की टीम द्वारा वाहनों की जांच की जाएगी। ● प्रताप सर्किल पर थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ निरंजन प्रताप, पुलिस निरीक्षक व पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की जाएगी। ● कपासन चौराहा पर पुलिस थाना चंदेरिया की पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की जाएगी। ● सेमलपुरा चौराहा पर बिजयपुर थाने की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जाएगी। ● ओछड़ी टोल चौराहा पर शंभूपुरा थाने की पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की जाएगी। ● सिंहपुर चौराहा पर थाना कपासन की पुलिस टीम द्वारा जांच की जाएगी। ● बस्सी में बस्सी मोड़ पर बस्सी थाने की पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की जाएगी। इसके अलावा सभी नाकाबंदी और चैकिंग स्थानों पर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की जाएगी। साथ ही अभय कमांड सेंटर से पूरे शहर और राजमार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाएगी।