इंस्टाग्राम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:कुंडली दोष, गृह क्लेश और नजर उतारने के नाम पर ठगा, पुलिस ने पीड़िता को राशि लौटाई
डीडवाना-कुचामन पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देकर कुंडली दोष, गृह क्लेश और नजर उतारने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से ठगी गई पूरी राशि पीड़िता को वापस भी दिलवाई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (आईपीएस) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा और वृत्ताधिकारी लाडनूं जितेंद्र सिंह के सुपरविजन में की गई। लाडनूं थानाधिकारी शिंभूदयाल के नेतृत्व में टीम ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित 'प्रतिबिंब पोर्टल' पर प्रदर्शित संदिग्ध मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई। हरियाणा के रोहतक निवासी पीड़िता प्रीति ने बताया कि उन्होंने अपनी 9 वर्षीय बच्ची को नजर लगने की समस्या के समाधान के लिए इंस्टाग्राम पर एक रील देखी थी। रील में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर आरोपी नानूराम भार्गव ने पूजा-पाठ के बहाने उनसे 7200 रुपये ठग लिए। 'प्रतिबिंब पोर्टल' पर संदिग्ध मोबाइल नंबर चिन्हित होने के बाद, जिला साइबर सेल ने तकनीकी जांच की और यह जानकारी लाडनूं पुलिस थाने को भेजी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को ठगी गई संपूर्ण राशि वापस दिलवाई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नानूराम पुत्र ओमप्रकाश (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वह वार्ड नंबर 25, कुम्हारों का बास, लाडनूं, जिला डीडवाना-कुचामन का निवासी है। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक शिंभूदयाल (थानाधिकारी लाडनूं), प्रेम प्रकाश (प्रभारी साइबर सेल), बन्नाराम, विक्रम, नरेंद्र सिंह और रवि बारूपाल (सभी साइबर सेल से) शामिल थे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर इस तरह के भ्रामक विज्ञापनों से सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस थाने को दें।
डीडवाना-कुचामन पुलिस ने कुंडली दोष, गृह क्लेश और नजर उतारने के नाम पर लोगों को ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।
डीडवाना-कुचामन पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देकर कुंडली दोष, गृह क्लेश और नजर उतारने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से ठगी गई पूरी राशि पीड़िता को वापस भी