मुकंदरा रिजर्व में तीन दिवसीय टाइगर टेल्स बूटकैंप:वन्यजीव प्रेमियों को एक्सपर्ट ने सिखाए जंगल के 'कायदे, शिकार की रणनीतियां
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के शेलजर नेचर कैंप में तीन दिवसीय 'टाइगर टेल्स' बूटकैंप का शानदार आयोजन हो रहा है। पगमार्क फाउंडेशन, मुकुंदरा, रामगढ़ टाइगर संस्था और मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के संयुक्त प्रयासों से चल रहे इस कैंप में देशभर से आए वन्यजीव प्रेमियों और छात्रों ने हिस्सा लिया। कैम्प में पहले दिन युवाओं और पर्यावरण प्रेमियों ने मुकंदरा के दुर्गम और अति-संवेदनशील 'घाटी क्षेत्र' का दौरा किया। घने जंगलों, जैव-विविधता और बाघों के प्राकृतिक आवास को अपनी आंखों से देखा और उसे समझने का प्रयास किया। एक्सपर्ट्स ने बताया-टाइगर ट्रैकर' कैसे जंगल के संकेतों को पढ़ता है कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पूर्व डीसीएफ और वन्यजीव विशेषज्ञ दौलत सिंह शक्तावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने 'टाइगर इकोलॉजी' पर अपना व्याख्यान देते हुए बाघों के व्यवहार की बारीकियों को समझाया। शक्तावत ने बताया कि बाघ जंगल में किस प्रकार अपने क्षेत्र का निर्माण करते हैं, शिकार की रणनीतियां क्या होती हैं, और एक 'टाइगर ट्रैकर' कैसे जंगल के संकेतों को पढ़ता है। कार्यक्रम में अलग अलग हिस्सों से 25 से 30 प्रतिभागी शामिल हुए है। इनमें 10 से 15 कोटा से है। बूटकैंप का उद्देश्य युवाओं को एक मंच पर लाना पगमार्क फाउंडेशन के अध्यक्ष देवव्रत सिंह हाड़ा ने बताया कि मुकंदरा का संरक्षण केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश के वन्यजीव प्रेमियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्थानीय समुदाय और युवाओं के बीच 'सह-अस्तित्व' की भावना जगाने पर जोर दिया। मुकंदरा रामगढ़ टाइगर संस्था के कौशल बंसल ने कहा कि इस बूट-कैंप का उद्देश्य विभिन्न हिस्सों से आए युवाओं को एक मंच पर लाना है, ताकि वे मुकंदरा की चुनौतियों और खूबियों को समझकर इसके ब्रांड एंबेसडर बन सकें। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कृष्णेंद्र नामा ने प्रतिभागियों को बूटकैंप की रूपरेखा समझाई और जंगल में वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में प्रतिभागी 'साइन सर्वे' और पक्षी दर्शन जैसी गतिविधियों में भी भाग लेंगे। इस बूटकैंप में जंगल सफारी, कैंप फायर और स्टार गेजिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रकृति से जोड़ा गया।