डीग के बुर्जा वाले हनुमान मंदिर में पौष बड़ा कार्यक्रम:भक्तों ने किया सुंदरकांड पाठ का आयोजन
डीग शहर के कामां रोड स्थित बुर्जा वाले हनुमान मंदिर में रविवार को पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ भी हुआ। मंदिर के महंत पंडित बजरंग शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी रविवार को मंदिर परिसर में पौष बड़ा कार्यक्रम के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रुपेन्द्र गौड़, ललतेश गुप्ता, हरिमोहन गुप्ता, राजेश चन्सोरिया, इन्द्रमोहन शर्मा, खग्गू पंडित, सुरेन्द्र शर्मा, आयुष व्यास, विष्णु शर्मा, राधारमण बंसल, सिद्धार्थ उपाध्याय, हन्नी उपाध्याय, कामेश्वर उपाध्याय, भोलू शर्मा, लकी सौनी, चिरायु सौनी, आकाश सौनी और बालकिशन सौनी सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।
डीग शहर के कामां रोड स्थित बुर्जा वाले हनुमान मंदिर में रविवार को पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ भी हुआ।
.
मंदिर के महंत पंडित बजरंग शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी रविवार को मंदिर परिसर में पौष बड़ा कार्यक्रम के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रुपेन्द्र गौड़, ललतेश गुप्ता, हरिमोहन गुप्ता, राजेश चन्सोरिया, इन्द्रमोहन शर्मा, खग्गू पंडित, सुरेन्द्र शर्मा, आयुष व्यास, विष्णु शर्मा, राधारमण बंसल, सिद्धार्थ उपाध्याय, हन्नी उपाध्याय, कामेश्वर उपाध्याय, भोलू शर्मा, लकी सौनी, चिरायु सौनी, आकाश सौनी और बालकिशन सौनी सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।