अजमेर में मकान और ऑयल-पेंट की दुकान में लगी आग:फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पाया काबू, दोनों जगह पूजा के लिए जलाए दीपक से हुई घटना
अजमेर शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर पूजा के दीपक और अगरबत्ती से आग लग गई। आग लगने की पहली घटना मलूसर रोड पहाड़ गंज स्थित केके कॉलोनी में मकान की है, जबकि दूसरी घटना तोपदड़ा फाटक के पास ऑयल पेंट की दुकान में हुई। पूजा के लिए जलाए दीपक से आग क्लॉक टावर थाना पुलिस के मुताबिक रात करीब 9 बजे केके कॉलोनी में प्रदीप ठाकुरानी के मकान में दीपक से आग लगी। मकान में सीढ़ियों के पास मंदिर में दीया जलाया गया था। रात को अचानक आग भड़क गई। सूचना पर क्लॉक टावर थाने के एएसआई राजेश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। आग में कुछ सामान जला है। दुकान में जलाया था दीपक व अगरबत्ती दूसरी घटना करीब 10:30 बजे तोपदड़ा फाटक के पास एक पेंटर मूलचंद की दुकान पर हुई। पड़ोसी अभिनव जोशी ने बताया कि करीब साढ़े 7 बजे दुकान में पूजा करके अगरबत्ती और दीया लगाकर घर गए। दुकान में थिनर, पेंट के डिब्बे, कपड़े, कंप्रेशर मशीन सहित अन्य सामान रखा था। आग लगने के बाद थिनर की वजह से आग भड़क गई। सूचना पर क्लॉक टॉवर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया।