माजरी कलां| डूमरोली के सरकारी स्कूलों में बच्चों जूते-जुराब वितरित किए गए। प्रधानाचार्य शैतान सिंह ने बताया कि भामाशाह जितेंद्र सिंह ने अपनी माता चंद्रपति देवी की प्रेरणा से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक, राजकीय प्राथमिक व राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के 153 स्टूडेंट्स को जूते-जुराब वितरित किए। इस दौरान एनएसयूआई महासचिव अक्षित यादव सोनिया यादव, अंकित यादव, कीर्तिका यादव आदि मौजूद रहे।
माजरी कलां| डूमरोली के सरकारी स्कूलों में बच्चों जूते-जुराब वितरित किए गए। प्रधानाचार्य शैतान सिंह ने बताया कि भामाशाह जितेंद्र सिंह ने अपनी माता चंद्रपति देवी की प्रेरणा से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक, राजकीय प्राथमिक व राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर