चूरू में रेलवे स्टेशन के पास बस्ती में कम्बल वितरित:निवर्तमान सभापति पायल सैनी की पहल से जरूरतमंदों को मिली राहत
चूरू में तेज सर्दी के चलते निवर्तमान सभापति पायल सैनी ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित गरीब बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए। यह वितरण कार्य भीषण ठंड से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। पायल सैनी स्वयं इन बस्तियों में पहुंचीं और वृद्धजनों, महिलाओं तथा बच्चों को कंबल दिए। उन्होंने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सैनी ने इस अवसर पर कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की पीड़ा को समझना और उसे राहत पहुंचाना ही सच्ची जनसेवा है। उन्होंने जोर दिया कि ठंड के इस कठिन समय में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे, इसी भावना के साथ यह सेवा कार्य किया गया है। कंबल प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट दिखाई दिया। लोगों ने इस पहल के लिए केएमएसआर कोठारी ट्रस्ट और पायल सैनी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में पार्षद रामेश्वर नायक, विनोद खटिक, लोकेश सैनी, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमावत, यूनुस खान, त्रिवेंद्र शर्मा और जाफर खान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
चूरू में तेज सर्दी के चलते निवर्तमान सभापति पायल सैनी ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित गरीब बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए। यह वितरण कार्य भीषण ठंड से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया।
.
पायल सैनी स्वयं इन बस्तियों में पहुंचीं और वृद्धजनों, महिलाओं तथा बच्चों को कंबल दिए। उन्होंने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सैनी ने इस अवसर पर कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की पीड़ा को समझना और उसे राहत पहुंचाना ही सच्ची जनसेवा है। उन्होंने जोर दिया कि ठंड के इस कठिन समय में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे, इसी भावना के साथ यह सेवा कार्य किया गया है।
कंबल प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट दिखाई दिया। लोगों ने इस पहल के लिए केएमएसआर कोठारी ट्रस्ट और पायल सैनी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में पार्षद रामेश्वर नायक, विनोद खटिक, लोकेश सैनी, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमावत, यूनुस खान, त्रिवेंद्र शर्मा और जाफर खान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।