जैसलमेर आने वाली फ्लाइट्स डेढ़ घंटे तक लेट:दिल्ली- मुंबई- जयपुर फ्लाइट लेट, कोहरे के कारण इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
जैसलमेर को निहारने आ रहे सैलानियों के लिए नए साल का दूसरा दिन मुश्किलों भरा रहा। उत्तर भारत में छाए घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण जैसलमेर एयरपोर्ट पर हवाई यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है। शुक्रवार सुबह से ही स्वर्ण नगरी आने वाली उड़ानों के शेड्यूल बिगड़ गए हैं, जिससे यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। उड़ानों में हो रही लगातार देरी को देखते हुए प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो ने जैसलमेर के लिए विशेष ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कम दृश्यता के कारण न केवल विमानों के आगमन बल्कि प्रस्थान में भी देरी हो सकती है। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस ऑनलाइन जरूर चेक कर लें। कोहरे ने थामी विमानों की रफ्तार जैसलमेर एयरपोर्ट पर आज दृश्यता का स्तर काफी कम दर्ज किया गया। इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली और मुंबई से आने वाली उड़ानों पर पड़ा है। फ्लाइट रडार और एयरपोर्ट अपडेट्स के मुताबिक, देरी का गणित कुछ इस प्रकार है: दोपहर बाद दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स (6E6504 और AI1783) पर भी कोहरे का साया मंडरा रहा है। इंडिगो ने जारी की 'ट्रैवल एडवाइजरी' उड़ानों में हो रही लगातार देरी को देखते हुए प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो ने जैसलमेर के लिए विशेष ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कम दृश्यता के कारण न केवल विमानों के आगमन (Arrival) बल्कि प्रस्थान (Departure) में भी देरी हो सकती है। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस ऑनलाइन जरूर चेक कर लें। दिल्ली का प्रदूषण और धुंध बनी बाधा दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 372 पार कर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे और स्मॉग की वजह से रनवे संचालन धीमा है, जिसका सीधा असर जैसलमेर आने वाले पर्यटकों पर पड़ रहा है। कई सैलानी जो सुबह की धूप में जैसलमेर के किलों को देखना चाहते थे, उन्हें आधा दिन एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज में ही बिताना पड़ा। हेल्प डेस्क सक्रिय एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने भी तैयारियां की। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक सुबह के समय कोहरा और धुंध बनी रह सकती है। ऐसे में हवाई यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने होटल और टैक्सी बुकिंग को फ्लाइट के समय के अनुसार 'री-शेड्यूल' करने के लिए तैयार रहें।
