जैसलमेर में विंडमिल्स गार्डों पर फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने फलौदी से पकड़ा, कोर्ट ने बदमाश को जेल भेजा
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
जैसलमेर जिले में विंडमिल्स की सुरक्षा में तैनात गार्डों पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश और जांच अभी जारी है। पुलिस थाना सदर जैसलमेर के SHO प्रेमदान ने बताया- आरोपी अयुब उर्फ तेजा (45) पुत्र नूरदीन निवासी हिंदाल का गोल को पुलिस थाना फलौदी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। 10–15 लोगों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम पुलिस के अनुसार, घटना 25 जून 2025 की अलसुबह करीब 3 बजे बाद हुई थी। सुजलोन कंपनी जैसलमेर में सुरक्षा क्षेत्र प्रबंधक के पद पर कार्यरत वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने पुलिस थाना सदर जैसलमेर में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि सरहद क्षेत्र पोहड़ा में स्थित विद्युत संयंत्रों के पास दो बिना नंबर की पिकअप और एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी आई, जिनमें करीब 10 से 15 लोग सवार थे। सुरक्षा वाहन को टक्कर, फिर की फायरिंग आरोपियों ने जानबूझकर सुरक्षा टीम के वाहन को टक्कर मारी और इसके बाद गार्डों को मारने की नीयत से वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद हथियारों के बल पर सुरक्षा कर्मियों पर हमला किया गया। आइसोलेटर और तांबे की तारें काटीं हमले के दौरान आरोपियों ने मौके पर मौजूद विद्युत संयंत्र के आइसोलेटर और तांबे की तारों को काटकर नुकसान पहुंचाया, जिससे बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस थाना सदर के थानाधिकारी प्रेमदान के नेतृत्व में टीम ने लगातार तलाश, तकनीकी साक्ष्यों और सूचना तंत्र के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई। अन्य आरोपियों की तलाश जारी पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच फिलहाल जारी है।
जैसलमेर जिले में विंडमिल्स की सुरक्षा में तैनात गार्डों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना सदर जैसलमेर की टीम ने फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश और जांच अभी जारी है। SHO सदर प्रेमदान ने बताया- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी अयुब उर्फ तेजा पुत्र नूरदीन, उम्र 45 वर्ष, निवासी हिंदाल का गोल, पुलिस थाना फलौदी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है। 10-15 लोगों के साथ मिलकर घटना को दिया था अंजाम पुलिस के अनुसार, यह घटना 25 जून 2025 की अलसुबह करीब 3 बजे के बाद की है। सुजलोन कंपनी जैसलमेर में सुरक्षा क्षेत्र प्रबंधक के पद पर कार्यरत वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने पुलिस थाना सदर जैसलमेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि सरहद क्षेत्र पोहड़ा में स्थित विद्युत संयंत्रों के पास दो बिना नंबर की पिकअप और बोलेरो कैम्पर गाड़ियां आईं, जिनमें करीब 10 से 15 लोग सवार थे। आरोपियों ने सुरक्षा टीम के वाहन को जानबूझकर टक्कर मारी और फिर गार्डों को मारने की नीयत से वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद हथियारों के बल पर सुरक्षा कर्मियों पर हमला किया गया। आरोपियों ने मौके पर मौजूद विद्युत संयंत्र के आइसोलेटर और तांबे की तारों को काटकर नुकसान पहुंचाया, जिससे बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस की टीम ने पकड़ा जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस थाना सदर के थानाधिकारी प्रेमदान के नेतृत्व में टीम ने लगातार तलाश और तकनीकी सहायता के जरिए आरोपी तक पहुंच बनाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में वांछित आरोपी अयुब उर्फ तेजा पुत्र नूरदीन, उम्र 45 वर्ष, निवासी हिंदाल का गोल, पुलिस थाना फलौदी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है।