जयपुर में बंदरों और आवारा पशुओं से लोग परेशान:विद्याधर नगर में सीवर लाइन टूटी, वार्डों से लगातार आ रही शिकायतें, समाधान का इंतजार
जयपुर शहर में कहीं बंदरों का आतंक है, तो कहीं आवारा मवेशियों का डेरा, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही, सीवर लाइन टूटने और नालियों की नियमित सफाई न होने से जलभराव की समस्या भी आम हो गई है। शहर के विभिन्न वार्डों से आ रही नागरिक समस्याओं ने एक बार फिर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट में दर्ज शिकायतों के अनुसार, कई क्षेत्रों में आवारा जानवरों का आतंक, सीवर और नालियों की दुर्दशा, जलभराव और कचरा निपटारा की समस्याएं आम नागरिकों के जीवन को प्रभावित कर रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और उन्हें समस्याओं के समाधान का लंबे समय से इंतजार है। ऐसी ही आमजन की रोजमर्रा की परेशानियों और शहर की जमीनी हकीकत को पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट पर क्लिक कर पांच्यावाला में आवारा मवेशियों का आतंक, हादसे का डर जयपुर के वार्ड नंबर 53 के पांच्यावाला क्षेत्र में चोपड़ा मैरिज गार्डन के पास अम्रपाली मार्ग पर आवारा मवेशियों की आवाजाही से स्थानीय लोग परेशान हैं। सड़क पर मवेशियों के घूमने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, साथ ही इन जानवरों की जान को भी खतरा है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से इन मवेशियों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की मांग की है। विद्याधर नगर में सीवर लाइन टूटी जयपुर के वार्ड नंबर 23, विद्याधर नगर के सेक्टर-8 के डी ब्लॉक में सरकारी कार्य के दौरान सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से रवि सैन नामक एक स्थानीय निवासी ने शिकायत दर्ज कराई है। सीवर लाइन टूटने के कारण इलाके में गंदा पानी फैल गया है, जिससे गलियों में जलभराव हो गया है। सीवर लाइन की मरम्मत न होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रघुनाथपुरी फर्स्ट इलाके में बंदरों के आतंक जयपुर के वार्ड नंबर 101 के श्योपुर रोड स्थित रघुनाथपुरी फर्स्ट इलाके में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासी आशीष खत्री के अनुसार, बंदर आए दिन लोगों को तंग कर रहे हैं, जिसके कारण घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं। नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण वे ओवरफ्लो जयपुर के वार्ड नंबर 5 के वीकेआई एरिया, रोड नंबर 17 में नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण वे ओवरफ्लो हो रही हैं। स्थानीय निवासी सोनू कुमार ने बताया कि गंदा पानी सड़क पर बहने से जलभराव हो रहा है, जिससे बच्चों और वाहन चालकों के फिसलने और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इस समस्या के बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सरकारी स्कूल की सड़क पर लंबे समय से कचरा जमा जयपुर के वार्ड नंबर 8 के निमेडा गांव स्थित रैगरों के मोहल्ले में सरकारी स्कूल की सड़क पर लंबे समय से कचरा जमा है। स्थानीय निवासी मुकेश भकरीवाल का कहना है कि कचरा उठाने वाली गाड़ी इस क्षेत्र में नहीं आती है, जिसके कारण गंदगी बढ़ रही है और आवारा जानवर भी जमा हो रहे हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों से आ रही ये शिकायतें साफ तौर पर बताती हैं कि नागरिक मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। अब देखना यह है कि नगर निगम इन शिकायतों पर कब और कैसे कार्रवाई करता है। आप भी कर सकते है पोस्ट अब लोग अपनी बात सीधे दैनिक भास्कर ऐप पर रख रहे हैं। दैनिक भास्कर ऐप के 'सिविक इश्यू' सेक्शन में गली या मोहल्ले की समस्या लिखकर और फोटो लगाकर पोस्ट की जा सकती है। अगर आपने इस सेक्शन में किसी समस्या को लेकर पोस्ट किया और उसका समाधान हो गया है तो आप पोस्ट कर बता सकते हैं कि आपकी समस्या का समाधान हो। यहां क्लिक करें। जयपुर में सिविक इश्यू से जुड़ी ये 10 खबरें भी पढ़िए... 1.जयपुर में सड़कों पर कीचड़, लोग परेशान:कई वार्डों में सीवर लाइन चोक, जगतपुरा, प्रताप नगर, झोटवाड़ा में शिकायत के बाद भी नहीं सुधरे हालात 2.जयपुर में सीवर लाइन का पानी घरों के आगे भरा:लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हुआ, शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा समाधान 3.जयपुर में स्कूल के पास कचरे के ढेर:बच्चों के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा, शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस 4.जयपुर में इटरनल हॉस्पिटल के पास सड़क टूटी:कचरा और बंद रोड लाइटें, कई वार्डों में हालात बदतर, शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई 5.जयपुर में टूटी सड़कें और सीवर बने परेशानी:अंधेरी गलियां और गंदा पानी बना जनता के लिए मुसीबत; दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 6. जयपुर में सरकारी स्कूल के बाहर कचरे का ढेर:बदबू और संक्रमण का बढ़ा खतरा, शिकायतों के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई 7.जयपुर में सड़कें, स्ट्रीट-लाइट और सीवर लाइन की हालत खराब:दैनिक भास्कर पर सिविक इश्यू सेगमेंट पर जनता की शिकायतें 8. जयपुर के मालवीय नगर-सांगानेर में गंदगी-पानी और लाइट की समस्या:दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट में लगातार आ रही शिकायतें, लोग हो रहे परेशान 9. बिना जाली का ट्रांसफॉर्मर बना खतरा:बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, पोल टेढ़े हुए; दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू पर आई समस्याएं 10.जयपुर मे जगह-जगह कचरा, नगर निगम नहीं कर रहा समाधान:कॉलोनियों में सालों से नहीं उठाया गया कचरा, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं








