धरना स्थल पर यज्ञ में आहुतियां दीं, प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना
भास्कर न्यूज | सादुलपुर रतनपुरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालकर घर-घर कनेक्शन करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 17वें दिन जारी रहा। इधर, ग्रामीणों ने सदबुद्धि यज्ञ में आहुतियां देकर प्रशासन को सदबुद्धि देने की कामना की। पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दिलवाई। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर जल्द ही घर-घर पानी के कनेक्शन नहीं किए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि 16 जनवरी को 34 गांवों की महापंचायत रखी गई है। एडवोकेट गायत्री पूनिया ने कहा कि देश की आजादी के इतने साल बाद भी अगर कोई पीने के पानी के लिए धरना दे रहा है तो इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है। धरने पर कामरेड जगत सिंह, कामरेड माईराम, एडवोकेट हर्ष लांबा, पं. रामस्वरूप शर्मा, मोतीलाल भार्गव, ताराचंद स्वामी, मोहनलाल झाड़सर, करण सिंह, ईश्वर स्वामी, मनफूल फौजी, दरिया सिंह, अनिल सहारण, विजय सिंह, हनुमान सिंह मेघवाल, मांगेराम महला, सुमित्रा फगेड़िया, विनोद देवी, परमेश्वरी देवी, भंवरी देवी मेघवाल, किताबो देवी धींधवाल, मुन्नी देवी, मनकोर बागड़ी, कमला मीणा आदि मौजूद रहे।
.
रतनपुरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालकर घर-घर कनेक्शन करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 17वें दिन जारी रहा। इधर, ग्रामीणों ने सदबुद्धि यज्ञ में आहुतियां देकर प्रशासन को सदबुद्धि देने की कामना की। पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दिलवाई।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर जल्द ही घर-घर पानी के कनेक्शन नहीं किए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि 16 जनवरी को 34 गांवों की महापंचायत रखी गई है। एडवोकेट गायत्री पूनिया ने कहा कि देश की आजादी के इतने साल बाद भी अगर कोई पीने के पानी के लिए धरना दे रहा है तो इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है। धरने पर कामरेड जगत सिंह, कामरेड माईराम, एडवोकेट हर्ष लांबा, पं. रामस्वरूप शर्मा, मोतीलाल भार्गव, ताराचंद स्वामी, मोहनलाल झाड़सर, करण सिंह, ईश्वर स्वामी, मनफूल फौजी, दरिया सिंह, अनिल सहारण, विजय सिंह, हनुमान सिंह मेघवाल, मांगेराम महला, सुमित्रा फगेड़िया, विनोद देवी, परमेश्वरी देवी, भंवरी देवी मेघवाल, किताबो देवी धींधवाल, मुन्नी देवी, मनकोर बागड़ी, कमला मीणा आदि मौजूद रहे।