जयपुर में महिला की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा:शादी करने से मना करने पर प्रेमी ने गुस्से में गला दबाकर मार डाला
जयपुर में महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार उसके प्रेमी से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने धोखा मिलने और शादी से इनकार किए जाने पर गुस्से में आकर प्रेमिका का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया है, जबकि मामले की आगे जांच जारी है। SHO (मालपुरा गेट) उदयभान यादव ने बताया- हत्या के मामले में आरोपी हिमांशु सोलंकी उर्फ अंशु (25) निवासी मदरामपुरा सांगानेर हाल श्रीनाथ नगर कॉलोनी भांकरोटा को अरेस्ट किया गया था। वह ओला-उबर कंपनी में बाइक राइडिंग का काम करता था। 5 जनवरी को उसने अपनी प्रेमिका की हत्या की थी। आरोपी के पिछले 2-3 साल से थे अवैध संबंध पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी प्रेमी ने बताया कि एक ही कंपनी में जॉब करने के चलते दोनों की जान-पहचान हुई थी। शादीशुदा प्रेमिका से पिछले दो-तीन साल से उसके अवैध संबंध थे। प्रेमिका नीतू का कहना था कि मैं अपने पति को छोड़कर उससे शादी कर लूंगी। पिछले काफी समय से शादी के लिए वह प्रेमिका पर दबाव बना रहा था। पति ने साड़ी दिलाकर भेजा था घर 5 जनवरी को सुबह नीतू का पति कंपनी में जॉब करने चला गया। जिसके बाद दोपहर को उसकी पत्नी भी कंपनी पहुंच गई, जहां से उसने अपनी पत्नी को साड़ी दिलवाकर घर वापस भेज दिया था। देर शाम आरोपी अंशु मिलने के लिए नीतू के कमरे पर आया। नीतू पर शादी को लेकर दबाव बनाया। नीतू ने अब पसंद नहीं होने की कहकर शादी करने से मना कर दिया। प्यार में धोखा मिलने पर गुस्से में प्रेमी अंशु ने मफलर से नीतू का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या कर शव को फर्श पर छोड़कर भाग गया आरोपी हत्या करने के बाद शव को फर्श पर पड़ा छोड़कर भाग गया। पति जब घर लौटा तो नीतू को देख उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसने SMS हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नीतू को मृत घोषित कर दिया था। मालपुरा गेट थाना पुलिस को महिला के पति ने अवैध संबंधों के चलते आरोपी अंशु पर हत्या करने का शक जताया था।
जयपुर में महिला के मर्डर मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रेमी से पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हुए है। गिरफ्तार प्रेमी ने पूछताछ में धोखा देने पर प्रेमिका की हत्या करना बताया है। शादी करने से मना करने पर गुस्से में गला दबाकर प्रेमिका को मार डाला था। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर हत्यारे प्रेमी को कोर्ट में पेश कर जेसी भेज दिया। SHO (मालपुरा गेट) उदयभान यादव ने बताया- हत्या के मामले में आरोपी हिमांशु सोलंकी उर्फ अंशु (25) निवासी मदरामपुरा सांगानेर हाल श्रीनाथ नगर कॉलोनी भांकरोटा को अरेस्ट किया गया था। वह ओला-उबर कंपनी में बाइक राइडिंग का काम करता था। 5 जनवरी को उसने महावीर नगर सांगानेर में रहने वाली अपनी प्रेमिका नीतू सैन (28) की हत्या की थी। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी प्रेमी ने बताया कि एक ही कंपनी में जॉब करने के चलते दोनों की जान-पहचान हुई थी। शादीशुदा प्रेमिका से पिछले दो-तीन साल से उसके अवैध संबंध थे। प्रेमिका नीतू का कहना था कि मैं अपने पति को छोड़कर उससे शादी कर लूंगी। पिछले काफी समय से शादी के लिए वह प्रेमिका पर दबाव बना रहा था। पति ने साड़ी दिलाकर भेजा था घर