ब्यावर| स्कूटी सवार युवती घर के बाहर अचानक से गाय के सामने आने के कारण युवती गिरकर घायल हो गई। 25 वर्षीय अंजु गोयल पुत्री बुधाराम, नुन्द्री महेन्द्रतान निवासी युवती सवेरे घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी इसी दौरान अचानक स्कूटी के आगे गाय आ गई जिससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वह घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन के द्वारा युवती को ब्यावर अमृतकौर अस्पताल लेकर आये जहाँ ट्रॉमा वार्ड में युवती इलाज किया गया।
ब्यावर| स्कूटी सवार युवती घर के बाहर अचानक से गाय के सामने आने के कारण युवती गिरकर घायल हो गई। 25 वर्षीय अंजु गोयल पुत्री बुधाराम, नुन्द्री महेन्द्रतान निवासी युवती सवेरे घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी इसी दौरान अचानक स्कूटी के आगे गाय आ गई जिससे स
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर