श्रीराम मंदिर में संगीतमय अखंड राम-नाम जाप की पूर्णाहुति पर लगाया अटूट भंडारा
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
श्रीगंगानगर| पुरानी आबादी स्थित भरत नगर के श्रीराम मंदिर में श्री राम नाम संकीर्तन मंडल की ओर से 13वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे संगीतमय अखंड राम नाम जाप की पूर्णाहुति गुरुवार को हवन के साथ हुई। हवन में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। संस्था के मुख्य सेवादार विनोद कौशिक एवं नंदराम वर्मा ने बताया कि अखंड राम नाम जाप के दौरान श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से सिया राम जय जय सियाराम का संकीर्तन किया। आयोजन के दौरान बाबा को फलों एवं मिष्ठान की सवामणियों का भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया।
An Unbroken Feast Was Organised At The Shri Ram Temple On The Completion Of The Musical Chanting Of The Name Of Ram.
श्रीराम मंदिर में संगीतमय अखंड राम-नाम जाप की पूर्णाहुति पर लगाया अटूट भंडारा
श्रीगंगानगर3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर| पुरानी आबादी स्थित भरत नगर के श्रीराम मंदिर में श्री राम नाम संकीर्तन मंडल की ओर से 13वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे संगीतमय अखंड राम नाम जाप की पूर्णाहुति गुरुवार को हवन के साथ हुई। हवन में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओ
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर