हनुमानगढ़ में शराब ठेके पर हमला, कर्मचारी से मारपीट:हथियारों से लैस बदमाशों ने नकदी व शराब लूटी, तोड़फोड़ भी की
हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में एक शराब ठेके पर हमला कर मारपीट, तोड़फोड़ और लूट का मामला सामने आया है। यहां हथियारों से लैस होकर आए आरोपियों ने ठेके के कर्मचारी को पीटा और नकदी व शराब लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने ठेका कर्मचारी की रिपोर्ट पर कई नामजद आरोपियों व अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, परिवादी विजेंद्र (31) निवासी भाडी, भादरा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार देर शाम राकेश, विकास, सतवीर, गुलाब, पंकज, शेर सिंह, संदीप और 8-10 अन्य लोग ठेके पर पहुंचे। सभी आरोपी हथियारों से लैस थे। आरोपियों ने ठेके के बाहर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब कर्मचारी ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने ठेके का जाली वाला गेट तोड़कर भीतर प्रवेश किया और लाठी-डंडों से विजेंद्र पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद, आरोपियों ने ठेके के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। उन्होंने ठेके से करीब पौने 2 लाख रुपए नकद और बड़ी मात्रा में शराब लूट ली। लूटपाट के बाद, आरोपी ठेके में जमकर तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए। गोगामेड़ी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच गोगामेड़ी थानाधिकारी चंद्रकला कर रही हैं।
हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में एक शराब ठेके पर हमला कर मारपीट, तोड़फोड़ और लूट का मामला सामने आया है। यहां हथियारों से लैस होकर आए आरोपियों ने ठेके के कर्मचारी को पीटा और नकदी व शराब लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने ठेका कर्मचारी की रिपोर्ट पर कई
.
पुलिस के अनुसार, परिवादी विजेंद्र (31) निवासी भाडी, भादरा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार देर शाम राकेश, विकास, सतवीर, गुलाब, पंकज, शेर सिंह, संदीप और 8-10 अन्य लोग ठेके पर पहुंचे। सभी आरोपी हथियारों से लैस थे। आरोपियों ने ठेके के बाहर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब कर्मचारी ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने ठेके का जाली वाला गेट तोड़कर भीतर प्रवेश किया और लाठी-डंडों से विजेंद्र पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
हमले के बाद, आरोपियों ने ठेके के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। उन्होंने ठेके से करीब पौने 2 लाख रुपए नकद और बड़ी मात्रा में शराब लूट ली। लूटपाट के बाद, आरोपी ठेके में जमकर तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए। गोगामेड़ी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच गोगामेड़ी थानाधिकारी चंद्रकला कर रही हैं।