ब्यावर भा.म.संघ ने जयपुर रैली में भाग लिया:लाखों श्रमिकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, समस्याओं पर चर्चा
भारतीय मजदूर संघ (भा.म.संघ) जिला ब्यावर के सैकड़ों श्रमिकों ने शुक्रवार को राजधानी जयपुर में आयोजित श्रमिक हुंकार रैली में भाग लिया। इस रैली का नेतृत्व भा.म.संघ जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने किया। जिला मंत्री दिलीप कुमार जांगिड़ ने बताया कि 26 दिसंबर की सुबह ब्यावर शहर और जिले की सभी तहसीलों से श्रमिक बसों, कारों, टैक्सियों और रेल के माध्यम से जयपुर पहुंचे। सभी श्रमिक शहीद स्मारक पर एकत्र हुए, जहां से पूरे राजस्थान से आए श्रमिकों के साथ नारेबाजी करते हुए रैली शुरू हुई। यह रैली बाईस गोदाम पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित हो गई। सभा में लगभग एक लाख श्रमिकों ने हिस्सा लिया। सभा के बाद, भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सी. वी. राजेश, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी और प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा के नेतृत्व में 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न श्रमिक महासंघों की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और प्रमुख श्रमिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी संबंधित विभागों के साथ मंत्री स्तर की बातचीत कर समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस रैली में ब्यावर जिले से श्री सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, बांगड़ सीमेंट, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, कृषि मंडी हमाल, आंगनबाड़ी सहायिका और रोडवेज के श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर संभाग सह संगठन मंत्री दिलीप टांक, सीमेंट महासंघ राजस्थान प्रदेश महामंत्री शंकर सिंह लगेत, संरक्षक दिलीप सेन, जिला मंत्री दिलीप कुमार जांगिड़, आदित्य गहलोत, जलदाय जिलाध्यक्ष सुशील आचार्य, गोपाल भारती, मन्नाराम चौधरी, सिकंदर मेहरात, जितेंद्र पाल, मनोहर सिंह, महावीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, अरविंद शर्मा, राजेंद्र भाटी, सोहन सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र चौहान, उमेश गोठवाल, बलवीर सिंह, घीसूलाल, राकेश, कैलाशचंद किर, सांवरलाल मेवाड़ा और सोजीराम गुर्जर सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
भारतीय मजदूर संघ (भा.म.संघ) जिला ब्यावर के सैकड़ों श्रमिकों ने शुक्रवार को राजधानी जयपुर में आयोजित श्रमिक हुंकार रैली में भाग लिया। इस रैली का नेतृत्व भा.म.संघ जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने किया।
