शौक पूरे करने के लिए बनाई थी महिला चोर गैंग:ज्वेलर को बातों में उलझा करती दुकान में चोरी, मास्टर माइंड गिरफ्तार; कई राज्यों में वारदात कबूली
जयपुर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाली महिला चोर गैंग की मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर कोटा से आरोपी को पकड़ा। आरोपी ने शौक पूरे करने के लिए महिला चोर गैंग बनाई थी। वे कस्टमर बनकर ज्वेलर को बातों में उलझाकर गहने चुराती थी। एयरपोर्ट थाना पुलिस गैंग की फरार दो महिलाओं की तलाश कर रही है। महिला चोर गैंग ने 3 जनवरी को जगतपुरा बाजार में श्याम ज्वैलर्स शॉप में वारदात की थी। तीन महिलाओं ने कस्टमर बनकर पायल की एक ट्रे चुरा ली थी। एयरपोर्ट थाने में पीड़ित ज्वेलर के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस ने महिला चोर गैंग की मास्टर माइंड नीरू उर्फ सोन्या (38) निवासी कल्याणपुरा सिमलिया कोटा ग्रामीण को अरेस्ट किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर 6 पायल की जब्त डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया- पुलिस टीम ने CCTV फुटेज के आधार पर महिला आरोपी को चिह्नित किया। इसके बाद पीछा कर कोटा में दबिश देकर पकड़ा। उसके कब्जे से ज्वेलर शॉप से चुराई चांदी की 6 पायल जब्त की गई हैं। कई राज्यों में वारदात कबूली पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी नीरू उर्फ सोन्या ने अपनी रिश्तेदार महिला मौसम और गुड्डी के साथ ज्वेलरी शॉप में चोरी करना कबूल किया है। वह कई राज्यों में ज्वेलरी शॉप में दुकानदार को बातों में उलझाकर गहने चोरी कर चुकी हैं। अपना और परिवार का खर्चा चलाने के साथ घूमने-फिरने के शौक करने के लिए गैंग बनाई। आराेपी महिला ने जयपुर शहर के एयरपोर्ट थाना इलाके के अलावा प्रताप नगर, झोटवाड़ा में भी वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
जयपुर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाली महिला चोर गैंग की मास्टर माइंड को अरेस्ट किया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर पीछा कर कोटा से पकड़ा है। शौक पूरा करने के लिए महिला चोर गैंग बनाई गई, जो कस्टमर बनकर ज्वेलर को बातों में उलझाकर गहने चुराती थी। एयरपोर्ट थाना पुलिस गैंग की फरार दो महिलाओं की तलाश कर रही है। डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया- महिला चोर गैंग की मास्टर माइंड नीरू उर्फ सोन्या (38) निवासी कल्याणपुरा सिमलिया कोटा ग्रामीण को अरेस्ट किया गया है। पुलिस टीम ने CCTV फुटेज के आधार पर उसे चिन्हित किया। उसके बाद पीछा कर कोटा में दबिश देकर पकड़ा। जिसके कब्जे से ज्वेलर शॉप से चुराई चांदी की 6 पायजेब जब्त की गई है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी नीरू उर्फ सोन्या ने अपनी रिश्तेदार महिला मौसम और गुड्डी के साथ ज्वेलरी शॉप में चोरी करना कबूल किया है। वह कई राज्यों में ज्वेलरी शॉप में बातों में उलझाकर गहने चोरी कर चुकी है। अपना और परिवार का खर्चा चलाने के साथ ही घूमने-फिरने के शौक करने के लिए गैंग बनाई। जयपुर शहर के एयरपोर्ट इलाके के अलावा प्रताप नगर व झोटवाड़ा में भी वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।