मृतकों के परिवारों को दी मदद
हरमाड़ा (जयपुर) में हुए डंपर हादसे में राजधिराजपुरा गांव के दो युवकों की असामयिक मौत पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए शनिवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा गांव पहुंचे औरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी, ताकि वे इस मुश्किल घड़ी में आर्थिक चुनौतियों का सामना कर सकें। इस दौरान महेश मीणा के घर की जर्जर स्थिति को देखकर मकान की मरम्मत के लिए उसकी पत्नी को अलग से 2 लाख 50 हजार नगद राशि दी। हादसा हरमाड़ा क्षेत्र में हुए उस दर्दनाक हादसे में राजधिराजपुरा गांव के सुरेश मीणा और मुरली उर्फ महेश मीणा की भी डंपर की चपेट में आने से मौत हुई थी। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शोकाकुल परिजनों के साथ बैठकर उनके दुख को साझा किया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारों को इस कठिन समय में ढांढस बंधाया। इस हादसे से जुड़ा एक दुखद संयोग भी सामने आया है। हादसे के दिन सुबह ही मृतक महेश मीणा ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के जन्मदिन पर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, करोड़ी लाल मीणा जी को हमारी उम्र लग जाए। इसी पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही हादसे में उसकी मौत हो गई थी। इस मौके पर पप्पू चेची लुनेरा, कैलाश मोटूका, लड्डूलाल मीणा, गंगाधर मीणा, पुखराज मीणा, मुरली मुंडिया, राजू गोहली, कैलाश डीलर, जयनारायण मीणा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
हरमाड़ा (जयपुर) में हुए डंपर हादसे में राजधिराजपुरा गांव के दो युवकों की असामयिक मौत पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए शनिवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा गांव पहुंचे औरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्हों
.
इस हादसे से जुड़ा एक दुखद संयोग भी सामने आया है। हादसे के दिन सुबह ही मृतक महेश मीणा ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के जन्मदिन पर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, करोड़ी लाल मीणा जी को हमारी उम्र लग जाए। इसी पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही हादसे में उसकी मौत हो गई थी। इस मौके पर पप्पू चेची लुनेरा, कैलाश मोटूका, लड्डूलाल मीणा, गंगाधर मीणा, पुखराज मीणा, मुरली मुंडिया, राजू गोहली, कैलाश डीलर, जयनारायण मीणा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।