श्याम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी:भरतपुर में खाटू श्याम दरबार में भक्ति का सैलाब, पूरे दिन रहा मेले जैसा माहौल
नववर्ष पर पाई बाग स्थित दानी श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से शाम तक भक्तों का ऐसा जनसैलाब रहा कि पूरे दिन मंदिर के आसपास मेले जैसा वातावरण बना रहा। मंदिर में दर्शनार्थी सुबह से ही आना शुरू हुए। मंदिर महंत रोहित महाराज जी ने बताया कि आज श्याम बाबा के दरबार में विशेष सिंगर (हार) चित्तौड़गढ़ से मंगवाई गई थी जो चेरी और गुलाब के फूलों से सजी थी। यह मनोहारी माला बाबा के मंदिर में लगाए जाने पर भक्तों में और भी अधिक उल्लास और आस्था का भाव उत्पन्न हुआ।
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Bharatpur
- A Wave Of Devotion Swept Through Khatu Shyam Darbar In Bharatpur, Creating A Carnival like Atmosphere Throughout The Day.
श्याम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी:भरतपुर में खाटू श्याम दरबार में भक्ति का सैलाब, पूरे दिन रहा मेले जैसा माहौल
भरतपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नववर्ष पर पाई बाग स्थित दानी श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से शाम तक भक्तों का ऐसा जनसैलाब रहा कि पूरे दिन मंदिर के आसपास मेले जैसा वातावरण बना रहा।
.
मंदिर में दर्शनार्थी सुबह से ही आना शुरू हुए। मंदिर महंत रोहित महाराज जी ने बताया कि आज श्याम बाबा के दरबार में विशेष सिंगर (हार) चित्तौड़गढ़ से मंगवाई गई थी जो चेरी और गुलाब के फूलों से सजी थी। यह मनोहारी माला बाबा के मंदिर में लगाए जाने पर भक्तों में और भी अधिक उल्लास और आस्था का भाव उत्पन्न हुआ।