हावड़ा-मथुरा चम्बल एक्सप्रेस के हिसार अथवा श्रीगंगानगर तक विस्तार की मांग
श्रीगंगानगर| एहावड़ा–मथुरा चम्बल एक्सप्रेस के हिसार अथवा श्रीगंगानगर तक विस्तार की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इस संबंध में कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ट्रेन के विस्तार की मांग की है। उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि ट्रेन को अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी होते हुए हिसार या फिर हिसार–सिरसा मार्ग से श्रीगंगानगर तक बढ़ाया जाए। सांसद जिंदल ने पत्र में बताया कि इस ट्रेन का मथुरा जंक्शन पर 33 घंटे 15 मिनट का लंबा ठहराव है। इस लाईओवर का उपयोग कर बिना अतिरिक्त संसाधन लगाए ट्रेन का विस्तार संभव है। उन्होंने कहा कि इससे पारसनाथ जाने वाले जैन श्रद्धालुओं को भी विशेष लाभ मिलेगा। ट्रेन के विस्तार से सिरसा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी और अलवर को पहली बार कोलकाता के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी। साथ ही यात्रियों को गोवर्धन, आगरा, प्रयागराज और झांसी जैसे प्रमुख धार्मिक और व्यावसायिक शहरों से बेहतर रेल संपर्क मिलेगा। इससे पहले भिवानी–महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह भी यह मांग उठा चुके हैं। वहीं इंटर रेलवे टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस 2021 में भी यह प्रस्ताव रखा गया था। रेल विकास संघर्ष समिति के कमलकांत खड़िया ने भी चम्बल एक्सप्रेस के शीघ्र हिसार/श्रीगंगानगर विस्तार की मांग का समर्थन किया है।
श्रीगंगानगर| एहावड़ा–मथुरा चम्बल एक्सप्रेस के हिसार अथवा श्रीगंगानगर तक विस्तार की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इस संबंध में कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ट्रेन के विस्तार की मांग की है। उन्
.
सांसद जिंदल ने पत्र में बताया कि इस ट्रेन का मथुरा जंक्शन पर 33 घंटे 15 मिनट का लंबा ठहराव है। इस लाईओवर का उपयोग कर बिना अतिरिक्त संसाधन लगाए ट्रेन का विस्तार संभव है। उन्होंने कहा कि इससे पारसनाथ जाने वाले जैन श्रद्धालुओं को भी विशेष लाभ मिलेगा।
ट्रेन के विस्तार से सिरसा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी और अलवर को पहली बार कोलकाता के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी। साथ ही यात्रियों को गोवर्धन, आगरा, प्रयागराज और झांसी जैसे प्रमुख धार्मिक और व्यावसायिक शहरों से बेहतर रेल संपर्क मिलेगा। इससे पहले भिवानी–महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह भी यह मांग उठा चुके हैं। वहीं इंटर रेलवे टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस 2021 में भी यह प्रस्ताव रखा गया था। रेल विकास संघर्ष समिति के कमलकांत खड़िया ने भी चम्बल एक्सप्रेस के शीघ्र हिसार/श्रीगंगानगर विस्तार की मांग का समर्थन किया है।