टाउन में ओवरस्पीड डंपर ने बाइक में टक्कर मारी, युवक की मौत
भास्कर संवाददाता | हनुमानगढ़ टाउन में एक ओवरस्पीड डंपर ट्रक ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक बाइक में टक्कर मार दी जिससे 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है। मृतक का दोपहर बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार खुंजा का रहने वाला इकबाल पुत्र ममन खान अपनी बाइक पर किसी काम से जा रहा था। तभी सैन्ट्रल पार्क के पास सामने से आए डंपर ट्रक के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बाइक के नंबर और आरसी से होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने मृतक के भाई मुराद अली की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। चारणवासी| फेफाना थाना क्षेत्र में सोमवार को घने कोहरे के कारण नोहर-सिरसा रोड पर गांव रामसरा के पास बस व कार की भिड़त हो गई। कार में सवार मेहरी, सरदारशहर के गौरख(30), मुकेश (32), राजू (40) व युनुस खान (39) हरियाणा के कालांवाली जा रहे थे। बस सिरसा से पोकरण जा रही थी। कोहरे के कारण दोनों की गांव रामसरा के पास भिड़ंत हो गई। कार सवार चारों युवक घायल हो गए। इन्हें फेफाना पुलिस ने नोहर चिकित्सालय पहुंचाया। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एएसआई लक्ष्मण गोदारा ने बताया कि गौरख व मुकेश को ज्यादा चोट आई हैं। वे दोनों भाई है। पुलिस ने बस को पोकरण के लिए रवाना करवाकर कार को सड़क से हटाकर आवगमन शुरू किया। जिले में तीन दिनों में सड़क हादसों में तीन मौतें हो चुकी हैं। दो दिन पहले धोलीपाल के पास ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार और पीलीबंगा क्षेत्र में डंपर की ट्रक से बाइक सवार की मौत हो गई थी। चिंताजनक है कि तीनों हादसों में मौत का कारण ओवरस्पीड रहा है। वर्ष 2025 में एक जनवरी से 30 नवंबर तक ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीड के 16502 के चालान किए। वर्ष 2024 में ओवरस्पीड के 7027 चालान किए गए थे। जिस तरह से आबादी और वाहनों की संख्या बढ़ रही है उसके मद्देनजर जिले का रोड सैफ्टी प्लान तय नहीं है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सड़क सुरक्षा का पूरा रोडमैप तैयार होगा।
भास्कर संवाददाता | हनुमानगढ़ टाउन में एक ओवरस्पीड डंपर ट्रक ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक बाइक में टक्कर मार दी जिससे 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है। मृतक का दोपहर बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।