टोंक में प्रतिभाओं-कर्मचारियों को किया सम्मानित:राजस्थान काठेड़ा लोहार समाज का हौसला अफजाई और एजुकेशन सेमिनार
राजस्थान काठेड़ा लोहार समाज का हौसला अफजाई एवं एजुकेशन सेमिनार लोहार जमात खाना टोंक में आयोजित हुआ। प्रोग्राम की शुरुआत मस्जिद लोहार के इमाम हाफिज मिन्हाज की तरफ से तिलावत कुरान शरीफ से की गई। इसके बाद बच्चों ने नात शरीफ पढ़ी। राजस्थान आहंगरान एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से अतिथियों का स्वागत किया गया। मोहम्मद वसीम ने समाज पर तालीम, तरबियत और तिजारत पर काम करने पर जोर देने की बात कही। राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित मोहम्मद शारिक ने बच्चों को प्रशासनिक व न्यायिक सेवा में तैयारी के टिप्स दिए गए। जमीन व आटो पार्टी के सदर सेक्रेट्री कैशियर का स्वागत एजुकेशन कमेटी के द्वारा किया गया। सदर मोहम्मद सिराज ने अच्छी शिक्षा लेकर देश के सुयोग्य नागरिक बनने और देश को विकसित बनाने में योगदान देने की बात कही। सचिव मोहम्मद यूसुफ ने भी बच्चों को शिक्षा में अग्रणी रहने की बात कही। इस अवसर पर कमेटी द्वारा 150 प्रतिभावान छात्रों व नवनियुक्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन मोहम्मद शाकिर व लियाकत अली द्वारा किया गया। भामाशाहों द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार व नगद राशि दी गई। इस अवसर पर मोहम्मद साबिर धुआ कलां, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद शादाब, शाहरुख खान, मोहम्मद वसीम, शाहरुख खान लांबा, मुनव्वर हसन, परवेज खान, महबूब खान, मोहम्मद हुसैन टोंक, नदीम खान नैनवा, ताज मोहम्मद, आमिर मोहम्मद, नूर खान लालसोट, मोहम्मद रईस सोडा, बुंदू खान, अब्दुल गनी लावा, डॉक्टर डॉ नईम अख्तर,फहीम अख्तर, रुखसाना मिर्जा देवली, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद सरफराज अलीगढ़, शाहरुख खान,लियाकत अली डिग्गी, मोहम्मद निसार कुरेडी, इकराम भाई कमांडो, सरफुद्दीन खान हथोना, अमजद खान, अफरोज खान छान, फिरोज खान,मोहम्मद आसिफ दतवास सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
काठेड़ा लोहार समाज के डेढ़ सौ प्रतिभाओं, नवनियुक्त कर्मचारियों को आज आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।
राजस्थान काठेड़ा लोहार समाज का हौसला अफजाई एवं एजुकेशन सेमिनार लोहार जमात खाना टोंक में आयोजित हुआ। प्रोग्राम की शुरुआत मस्जिद लोहार के इमाम हाफिज मिन्हाज की तरफ से तिलावत कुरान शरीफ से की गई। इसके बाद बच्चों ने नात शरीफ पढ़ी।
