जालोर में कल मनरेगा बचाओ संग्राम जन आंदोलन:कांग्रेसी रखेंगे उपवास, बोले- केंद्र ने मूल भावना को खत्म किया
केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका पर किए गए गंभीर हमले को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी जालोर द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन किया जाएगा। जिसको लेकर राजीव गांधी भवन में प्रेस वार्ता कर आमजन को आंदोलन में जुड़ने के लिए आग्रह किया। जिला प्रभारी सुमन यादव ने कहा कि कार्यक्रम से महात्मा गांधी के नाम को हटाया जाना भी श्रम की गरिमा और ग्राम स्वराज के उन मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास दर्शाता है। जिन पर मनरेगा आधारित है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कानून खत्म करके महानरेगा की मूल भावना को ही समाप्त कर दिया है जो गलत और अलोकतांत्रिक है। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका पर किए गए गंभीर हमले को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी जालोर द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन के तहत रविवार सुबह 11.30 बजे एक दिवस का उपवास कार्यक्रम जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल के नेतृत्व में डॉ भीमराव अंबेडकर सभा स्थल हरिदेव जोशी सर्किल जालोर में रखा गया है जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल ने कहा कि मनरेगा ने पहले केंद्र का 90 प्रतिशत एवम राज्य का 10 प्रतिशत हिस्सा रहता था अब नए कानून के तहत यह हिस्सेदारी केंद्र की 60 एवम राज्य की 40 प्रतिशत हो चुकी हैं। उसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी की और से आज दोपहर 3.00 बजे वरिष्ठ कांग्रेस नेता शहजाद अली सैय्यद के निधन होने पर श्रदांजलि सभा का आयोजन किया। समस्त कांग्रेसजन ने शहजाद अली सैय्यद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात समस्त कांग्रेसजन उनके निवास स्थान पर गये एवम शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष जन अभियोग निराकरण समिति पुखराज पाराशर, आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, उम सिंह राठौड़,जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, संगठन महासचिव वीरेंद्र जोशी,लक्ष्मण सिंह सांखला, बसंत सुथार, रमेश सोलंकी,महेन्द्र सोनगरा मौजूद रहे।
मनरेगा बचाओ संग्राम आंन्दोलन को लेकर प्रेस वार्ता करते जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी
केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका पर किए गए गंभीर हमले को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी जालोर द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन किया जाएगा। जिसको लेकर राजीव गांधी भवन में प्रेस वार्ता कर आमजन को आंदोलन में जुड़ने के लिए आग्रह किया। जिला


