Technology
अलवर में दोस्त को चाकू मारकर रुपए लूटे:प्री-प्लान तरीके से फोन कर मिलने बुलाया; लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल पहुंचा युवक
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
अलवर में दोस्तों ने ही दोस्त से लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोस्त को गांव बुलाकर चाकू मारा और रुपए लूट लिए। घायल को भिवाड़ी से बुधवार रात को अलवर रेफर किया गया। घटना भिवाड़ी के सांथलका गांव की है। सांथलका गांव के रहने वाले युवक समीर खान ने बताया कि वह भिवाड़ी में आशीर्वाद फैक्ट्री में काम करता है। उसके दोस्त राहुल बैंसला और मोहित कुमार ने फोन कर उसे गांव में बुलाया था। गांव पहुंचने पर दोनों दोस्तों ने उससे रुपए छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर चाकू मार दिया और रुपए लेकर भाग गए। वह खुद लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल पहुंचा। परिवार के आने पर उसे अलवर रेफर किया गया। मामले में भिवाड़ी पुलिस को शिकायत दी है।
अलवर के भिवाड़ी के सांथलका गांव में दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त से 20 हजार रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दे डाला। पहले दोस्त को गांव में बुलाया। फिर उसके पास पैसे दिखे तो मारपीट कर छीनने का प्रयास किया। जब दोस्त ने विरोध किया तो तीसरे ने उसकी पीठ पर चाकू मारा और रुपए लूट ले गए। घायल दोस्त को रात को भिवाड़ी से अलवर रैफर किया गया। यहां इलाज जारी है। सांथलका गांव निवासी युवक समीर खान ने बताया कि वह भिवाड़ी में आशीर्वाद फैक्ट्री में काम करता है। उसके दोस्त राहुल बैंसला व मोहित कुमार ने फोन कर उसे गांव में बुलाया। गांव पहुंचने पर दोनों दास्तों ने उससे रुपए छीनने का प्रयास किया। जब विरोध किया तो एक युवक ने उसकी पीठ पर चाकू मार दिया। इसके बाद रुपए लूटकर बाइक से फरार हो गए। वह बाद में घायल हालत में असपताल पहुंचा। उसके बाद माता-पिता व परिवार के लोग आए। जिन्होंने भिवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद अलवर रैफर कर दिया। मारपीट करने वाले राहुल बैंसल व मोहित कुमार निवासी आलमपुर भिवाड़ी के हैं। केवल रुपए छीनने के मकसद से मारपीट कर चाकू मारने की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में भिवाड़ी पुलिस को शिकायत दी है। जो आरोपियों की तलाश में जुटी है।