व्यापार मंडल बोला-मेलों से ग्राहकी पर फर्क पड़ रहा
भास्कर न्यूज | पाली पाली में समस्त व्यापारी एकता संघ से जुड़े व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि शहर में समय-समय पर लगने वाले मेले से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महेंद्रसिंह कुंपावत, दौलाराम पटेल, गणेशाराम, भरत देवासी ने बताया कि रेडीमेड, गारमेंट, एसेसरी, फर्नीचर, किराणा, कॉस्मेटिक, फुटवियर, होजरी, खादी भंडार, साड़ी, मोबाइल कटलरी आदि की 5000 दुकानें पाली शहर में संचालित हैं। व्यापारियों के परिवार का भरण पोषण ही दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से चलता है। शहर में पिछले दो साल से मेलों का व्यापार बढ़ता जा रहा है। इससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाहर के व्यापारियों के मेला लगाने से नुकसान होता है। ऐसे में इन पर रोक लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
.
पाली में समस्त व्यापारी एकता संघ से जुड़े व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि शहर में समय-समय पर लगने वाले मेले से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महेंद्रसिंह कुंपावत, दौलाराम पटेल, गणेशाराम, भरत देवासी ने बताया कि रेडीमेड, गारमेंट, एसेसरी, फर्नीचर, किराणा, कॉस्मेटिक, फुटवियर, होजरी, खादी भंडार, साड़ी, मोबाइल कटलरी आदि की 5000 दुकानें पाली शहर में संचालित हैं।
व्यापारियों के परिवार का भरण पोषण ही दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से चलता है। शहर में पिछले दो साल से मेलों का व्यापार बढ़ता जा रहा है। इससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाहर के व्यापारियों के मेला लगाने से नुकसान होता है। ऐसे में इन पर रोक लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।