पीएम श्री स्कूल की छात्राओं ने किया एजुकेशनल टूर:एसपी कॉलेज में उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों की जानकारी ली
सिरोही के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की आईटी और ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड की छात्राओं ने शैक्षणिक-औद्योगिक दौरे के तहत एसपी कॉलेज, सिरोही का दौरा किया। इस दौरे की बस को प्रिंसिपल हीरा खत्री, वाइस प्रिंसिपल अनीता चौहान और वर्षा त्रिवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि स्कूल में 250 बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पहल के तहत, छात्राओं को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों और उद्यमों में ले जाकर प्रायोगिक ज्ञान से जोड़ा जा रहा है, ताकि वे 12वीं के बाद उच्च अध्ययन और रोजगार के अवसरों को बेहतर ढंग से समझ सकें। एसपी कॉलेज के दौरे के दौरान, छात्राओं ने कॉलेज की आधुनिक प्रयोगशालाओं, कंप्यूटर लैब और अन्य शैक्षणिक सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विषयों में उच्च शिक्षा की संभावनाओं और करियर विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कॉलेज के प्राध्यापकों मनीष परमार, हितेश सुथार, धीरज कुमार, भंवर प्रजापत, नंदिनी सिंदल, निकिता रावल, मेहुल पुरोहित, दिनेश सीरवी और प्रियंका गुर्जर ने छात्राओं को विषयगत जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरे में कौशल मित्र, वाइस प्रिंसिपल अनीता चौहान, वाइस प्रिंसिपल वर्षा त्रिवेदी, वरिष्ठ टीचर शर्मिला डाबी, पीएम श्री प्रभारी गोपाल सिंह राव, व्यवसायिक प्रशिक्षक कीर्ति सोलंकी और कामिनी रावल के साथ आईटी व ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड की छात्राएं उपस्थित रहीं। कॉलेज के मुख्य प्रबंधक आशुतोष पटनी, आदित्य पटनी और पूरे कॉलेज प्रबंधन ने दौरे के दौरान उत्कृष्ट सहयोग दिया। प्रधानाचार्य हीरा खत्री और पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव ने एसपी कॉलेज प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक दौरा बालिकाओं के आत्मविश्वास, करियर जागरूकता और भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सिरोही के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की आईटी और ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड की छात्राओं ने शैक्षणिक-औद्योगिक दौरे के तहत एसपी कॉलेज, सिरोही का दौरा किया। इस दौरे की बस को प्रिंसिपल हीरा खत्री, वाइस प्रिंसिपल अनीता चौहान और वर्षा त्रिवेदी