अपात्र होते हुए राशन लेने पर बढ़ सकती है परेशानी
रेलवे यात्रियों को डिजिटल तोहफा: रेलवे यात्रियों के लिए नए साल की शुरुआत एक राहत भरी खबर के साथ होने जा रही है। अब अनारक्षित यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट बुकिंग पर भी बचत का फायदा मिलेगा। रेल मंत्रालय ने रेल वन एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 03 प्रतिशत की सीधी छूट देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से अगले छह महीनों तक प्रायोगिक आधार पर लागू की जाएगी। इससे रेलवे यात्रियों को लगातार सस्ती, तेज और सुविधाजनक टिकटिंग सेवा मिलने की उम्मीद है। श्रीगंगानगर| नया साल 2026 कई बड़े बदलावों के साथ दस्तक देने जा रहा है। 1 जनवरी से देश में बैंकिंग, टैक्स, राशन, किसानों की योजनाएं, गैस की कीमतें और सरकारी कर्मचारियों से जुड़े कई नियम बदल सकते हैं। इन बदलावों का असर सीधे आम जनता की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। वर्ष 2025 का बुधवार अंतिम दिन रहा। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन से नाम हटवाने, पेंशनर्स योजना में भौतिक सत्यापन, पीएम कुसुम कम्पोनेंट बी के तहत सौर ऊर्जा पंप संयंत्र का लाभ लेने 31 दिसंबर आखिरी तारीख थी। यानी उक्त कार्य पूरा नहीं किए जाने की स्थिति में नए साल में न केवल परेशानी का सामना करना पड़ेगा, बल्कि सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित होना पड़ सकता है। 1 जनवरी से उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से नई समय-सारणी लागू की जाएगी। इसके तहत कुछ नई ट्रेनों का संचालन शुरू होगा, जबकि कई ट्रेनों का विस्तार, फेरे बढ़ाने, नए ठहराव और विभिन्न स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में बदलाव किया जाएगा। 1 जनवरी से 8वां वेतन आयोग लागू होने की उम्मीद की जा रही है, ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी वृद्धि हो सकती है, जिससे उनके वेतन में बढ़ोतरी होगी अब पोस्टमार्टम होते ही डॉक्टर पूरी रिपोर्ट ऑनलाइन बना देंगे : एक जनवरी से सभी मेडिको-लीगल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन हो जाएगी। यह रिपोर्ट थानों और मेडिकल ज्यूरिस्ट से सीधे जुड़ेगी। पोस्टमार्टम होते ही डॉक्टर पूरी रिपोर्ट ऑनलाइन बना देंगे। पीआर पोर्टल शुरू हो जाने के बाद थानों से अस्पताल आकर रिपोर्ट ले जाने की समस्या नहीं रहेगी। पहले डॉक्टर पोस्टमार्टम में होते थे तो दो से तीन घंटे इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब पोस्टमार्टम होते ही चिकित्सक पूरी रिपोर्ट ऑनलाइन बना देंगे। आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं कराने पर निष्क्रिय हो सकता है पैन कार्ड :आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के लिए भी 31 दिसंबर 2025 तारीख तय की हुई है। बताया जा रहा है कि तय समय सीमा के बाद पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। इससे बैंकिंग, आयकर रिटर्न और अन्य वित्तीय कार्य प्रभावित होंगे। लिंक करवाने के लिए आधार और पैन कार्ड में नाम एवं जन्मतिथि समान होना जरूरी है।