बांसवाड़ा में रोड एक्सीडेंट नियंत्रण के लिए जागरूक रथ रवाना:जिले में महीने भर तक गांव-गांव तक जाएंगे, लाउडस्पीकर से देंगे जानकारी
जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए आज एक विशेष अभियान का आगाज किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से परिवहन विभाग के 'जागरूकता रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस विशेष रथ को एसडीएम सोनू कुमारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह और आरटीओ अधिकारी पंकज शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए इसे जीवन रक्षा के लिए अनिवार्य बताया। पूरे जिले में घूमेगा जागरूकता रथ यह रथ 1 जनवरी से 31 जनवरी तक पूरे एक माह के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिले की प्रत्येक तहसील और गांव-गांव तक जाएगा। इस दौरान लाउडस्पीकर और अन्य माध्यमों से ग्रामीणों को यातायात नियमों, जैसे हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट लगाना और ओवर स्पीडिंग से बचने के बारे में जानकारी दी जाएगी। विभिन्न विभागों का समन्वय एसडीएम सोनू कुमारी ने बताया कि यह अभियान केवल परिवहन विभाग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य सरकारी विभागों का भी पूर्ण समन्वय है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि नागरिकों के जीवन की सुरक्षा से जुड़ा विषय है। बढ़ती दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश आरटीओ अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि सरकार का यह अभिनव प्रयास जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में मील का पत्थर साबित होगा। जब आमजन जागरूक होंगे और स्वेच्छा से नियमों का पालन करेंगे, तभी दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी आएगी। इस अभियान के माध्यम से पुलिस और प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित सफर के प्रति सचेत हो और सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को न्यूनतम किया जा सके।
जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए आज एक विशेष अभियान का आगाज किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से परिवहन विभाग के 'जागरूकता रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
.
इस विशेष रथ को एसडीएम सोनू कुमारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह और आरटीओ अधिकारी पंकज शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए इसे जीवन रक्षा के लिए अनिवार्य बताया।
पूरे जिले में घूमेगा जागरूकता रथ
यह रथ 1 जनवरी से 31 जनवरी तक पूरे एक माह के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिले की प्रत्येक तहसील और गांव-गांव तक जाएगा। इस दौरान लाउडस्पीकर और अन्य माध्यमों से ग्रामीणों को यातायात नियमों, जैसे हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट लगाना और ओवर स्पीडिंग से बचने के बारे में जानकारी दी जाएगी।