वेदांता ग्रुप चेयरमैन के बेटे के निधन पर श्रद्धांजलि सभा:ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों ने दो मिनट का रखा मौन, कड़वासरा बोले- बाड़मेर के विकास में बड़ा योगदान
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे का निधन अमेरिका में हो गया था। रविवार शाम को ऑयल फील्ड इलाके के ग्रामीणों ने कवास कस्बे में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। अग्निवेश अग्रवाल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वहीं ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता दीपक कड़वासरा ने कहा बाड़मेर जिले के विकास में वेदांता ऑयल कंपनी का बड़ा योगदान है। ऐसे दुख की इस घड़ी में हम सब लोग उनके साथ खड़े है। कड़वासरा ने कहा कि अग्निवेश युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर सपने संजोये हुए थे। भाजपा नेता चेनाराम कड़वासरा ने कहा कि अग्निवेश अग्रवाल के असमय निधन से व्यापार जगत को भारी क्षति हुई है। उन्होंने हमेशा सुनहरे भारत की कल्पना की थी। दरअसल, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 7 जनवरी 2026 को अस्पताल में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। ग्रामीणों ने कवास गांव में रविवार शाम को श्रद्धांजलि का सभा रखी गई। जिसमें कंपनी और स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। केयर्न वेदांता कंपनी के सीएसआर हैड विशाल अग्रवाल ने कहा कि अग्निवेश ने अपने व्यवसाय को निरंतर आगे बढ़ाने में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल देते थे। दुख की इस घड़ी में वेदांता ग्रुप के प्रति आमजन की जो हमदर्दी आज हमको देखने को मिल रही है, वो वाकई कंपनी असली पूंजी है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष बालाराम गोदारा ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कि वेदांता कंपनी का बाड़मेर के विकास में सराहनीय योगदान रहा है। ऐसे में दुख की इस विकट घड़ी में पूरा क्षेत्र उनके साथ खड़ा है। शिक्षाविद लिखमाराम भांभू व भोमाराम सियाग ने कहा कि अग्निवेश अग्रवाल शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को लेकर उल्लेखनीय कार्य किया था मगर उनके चले जाने से उद्योग जगत के साथ भावी पीढ़ी को उनके सपनों को भी बड़ा झटका लगा है। सभा में यह रहे मौजूद इस श्रद्धांजलि सभा में कवास के पूर्व सरपंच रमेश गोलिया, छीतर का पार के सरपंच बांका राम धतरवाल, युवा उद्यमी प्रताप चौधरी, समाजसेवी ज़िया राम खोथ ने अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर भाजपा नेता दीपक कड़वासरा, चेनाराम कड़वासरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बालाराम गोदारा, सरपंच बांका राम धतरवाल, रमेश गोलिया, भूरटिया सरपंच उत्तमचंद खोथ, समाजसेवी मानाराम मूंड, केयर्न वेदांता सीएसआर हैड विशाल अग्रवाल, कम्युनिकेशन हैड मुकेश मथरानी, सलमान खान, शिक्षाविद लिखमाराम भांभू, भोमाराम सियाग, किसान संघ के तहसील अध्यक्ष दुर्गाराम मूँढ़, पूनम चंद खोथ, सोनाराम पोटलिया, स्वरूप माली उपस्थित रहे ।