मनरेगा में बदलाव का विरोध, अनशन पर बैठे कांग्रेसी नेता:जिला अध्यक्ष बोले-पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा योजना को खत्म कर रही
मनरेगा योजना को लेकर खैरथल में कांग्रेस पार्टी ने रविवार को प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष खैरथल-तिजारा बलराम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता खैरथल के अंबेडकर चौराहे पर आमरण अनशन पर बैठ गए। योजना की मूल भावना को कमजोर किया जिला अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा- मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों के जीवनयापन का मजबूत आधार है। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में किए जा रहे बदलाव मजदूर विरोधी हैं और इससे लाखों ग्रामीण परिवारों की आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा। मनरेगा ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार,सम्मान और आर्थिक सुरक्षा प्रदान की है, लेकिन वर्तमान बदलाव इस योजना की मूल भावना को कमजोर करने का प्रयास हैं। बलराम यादव ने कहा कि मनरेगा में प्रस्तावित बदलाव संविधान की मूल भावना के खिलाफ हैं। संविधान ने हर नागरिक को सम्मानपूर्वक जीवन और रोजगार का अधिकार दिया है, लेकिन मजदूरों के हक को सीमित करने वाली नीतियां इस अधिकार का हनन हैं। यदि सरकार ने मनरेगा में बदलाव वापस नहीं लिए तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी। ये हुए धरने में शामिल धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश हेडाऊ, कोटकासिम पंचायत समिति के पूर्व प्रधान किशोरीलाल यादव, पूर्व उपप्रधान विजेंद्र चौहान, जिला महासचिव एडवोकेट खुर्शीद खान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इस्माइल खान, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र निर्मोही, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विक्रम यादव, राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष महिपाल चौहान, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास प्रजापत, एडवोकेट मुकेश सैनी, हर्षवर्धन खैरिया, दौलत नागर, रामावतार चौधरी, फतेह मोहम्मद, निक्की प्रजापत, मेहरदीन खान, सुंदर गुर्जर, भरत चौधरी, त्रिभुवन शर्मा, संजय गुर्जर, भूपसिंह मेघवाल, रघु यादव, शकील खान, रामकुमार गुर्जर, अभिषेक हेडाऊ, एडवोकेट मुकेश सैनी, अर्जुन ठाकुर, बक्शा नंद भारती, अनिल रोहिल्ला, समुद्र लंबरदार, मनीष गुर्जर, संदीप जाटव, कपिल शर्मा, गुलाब शर्मा, रवि सैन, लालसिंह पहलवान, शौकीन खान, लीलू यादव और विनोद राजपूत समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।