धौलपुर में अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त:सागरपाड़ा चौकी के सामने नाकाबंदी में पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार
धौलपुर पुलिस ने अवैध बजरी से भरे एक डंपर को जब्त किया है। यह कार्रवाई सागरपाड़ा चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान की गई, जिसमें डंपर के ड्राइवर सुल्तान सिंह को गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार और कॉन्स्टेबल हरेंद्र कुमार की टीम ने मुरैना की ओर से आ रहे एक सफेद डंपर को रोका। जांच के दौरान पाया गया कि डंपर की ट्रॉली में ऊपर गिट्टी की परत बिछाई गई थी, जिसके नीचे अवैध गीली चंबल बजरी भरी हुई थी। चालक सुल्तान सिंह पुत्र बच्चूसिंह (32), निवासी धर्मपुरा, थाना मनिया, जिला धौलपुर, बजरी परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने पुलिस को बताया कि वह निरंजन शर्मा और सलीम खान के कहने पर चंबल घड़ियाल क्षेत्र के भानपुर घाट से अवैध बजरी भरकर बेचने ले जा रहा था। पुलिस ने डंपर और उसमें भरी अवैध बजरी को मौके पर ही जब्त कर लिया। ड्राइवर सुल्तान सिंह को धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया। नोटिस का पालन न करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त किए गए डंपर और अवैध बजरी को सुरक्षा की दृष्टि से सागरपाड़ा चौकी पर खड़ा कराया गया है।
धौलपुर पुलिस ने अवैध बजरी से भरे एक डंपर को जब्त किया है। यह कार्रवाई सागरपाड़ा चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान की गई, जिसमें डंपर के ड्राइवर सुल्तान सिंह को गिरफ्तार किया गया।
.
उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार और कॉन्स्टेबल हरेंद्र कुमार की टीम ने मुरैना की ओर से आ रहे एक सफेद डंपर को रोका। जांच के दौरान पाया गया कि डंपर की ट्रॉली में ऊपर गिट्टी की परत बिछाई गई थी, जिसके नीचे अवैध गीली चंबल बजरी भरी हुई थी।
चालक सुल्तान सिंह पुत्र बच्चूसिंह (32), निवासी धर्मपुरा, थाना मनिया, जिला धौलपुर, बजरी परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने पुलिस को बताया कि वह निरंजन शर्मा और सलीम खान के कहने पर चंबल घड़ियाल क्षेत्र के भानपुर घाट से अवैध बजरी भरकर बेचने ले जा रहा था।
पुलिस ने डंपर और उसमें भरी अवैध बजरी को मौके पर ही जब्त कर लिया। ड्राइवर सुल्तान सिंह को धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया। नोटिस का पालन न करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त किए गए डंपर और अवैध बजरी को सुरक्षा की दृष्टि से सागरपाड़ा चौकी पर खड़ा कराया गया है।