रोहित के बाद मुंबई का फोकस अब युवा जोश यशस्वी पर, गोवा के खिलाफ खेलेंगे
क्रिकेटप्रेमियों में जोश भरने के बाद मुंबई के रोहित शर्मा दो मैच खेलकर वापस चले गए हैं। लेकिन राजस्थान के क्रिकेटप्रेमियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। मुंबई टीम में एक और जोशीला युवा खिलाड़ी जुड़ गया है। इसका नाम है यशस्वी जायसवाल। वैसे तो यशस्वी राजस्थान के क्रिकेटप्रेमियों में पहले से ही राज करते हैं। राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा जो हैं यशस्वी। अभिषेक वापस गए, पंजाब-हिमाचल मैच केएल सैनी पर अभिषेक शर्मा वापस चले गए हैं। बुधवार को केएल सैनी स्टेडियम पर पंजाब की टीम को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेलना है। जिस तरह से पिछले मैच में हिमाचल ने महाराष्ट्र को हराया उससे यह तय है कि मैच टक्कर का होगा। अन्य मैचों में एसएमएस स्टेडियम पर छत्तीसगढ़ और सिक्किम का मैच होगा जबकि अनंतम ग्राउंड पर महाराष्ट्र और उत्तराखंड की टीम आमने-सामने होंगी। यशस्वी जयपुर पहुंचे...अब वे मुंबई टीम में रोहित शर्मा का स्थान लेंगे। बुधवार को जयपुरिया एकेडमी पर होने वाले मैच में वे गोवा के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। यह मैच अगर सवाई मानसिंह स्टेडियम में होता तो संभवत: हजारों की संख्या में क्रिकेटप्रेमी इस युवा क्रिकेटर को देखने पहुंचते। अब देखना यह है कि जयपुरिया एकेडमी पर कितने दर्शक पहुंचते हैं। जयपुरिया में आम पब्लिक की एंट्री नहीं है। यशस्वी के चाहने वालों को निराश ही होना पड़ेगा। पहली जीत की तलाश में राजस्थान टीम राजस्थान को विजय हजारे ट्रॉफी में पहली जीत की तलाश है। राजस्थान ने अपने पहले तीनों मैच मध्य प्रदेश, झारखंड और त्रिपुरा से गंवा दिए हैं। अब बुधवार को राजस्थान को केरल के खिलाफ खेलना है।
क्रिकेटप्रेमियों में जोश भरने के बाद मुंबई के रोहित शर्मा दो मैच खेलकर वापस चले गए हैं। लेकिन राजस्थान के क्रिकेटप्रेमियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। मुंबई टीम में एक और जोशीला युवा खिलाड़ी जुड़ गया है। इसका नाम है यशस्वी जायसवाल। वैसे तो यशस्वी
.
अभिषेक वापस गए, पंजाब-हिमाचल मैच केएल सैनी पर
अभिषेक शर्मा वापस चले गए हैं। बुधवार को केएल सैनी स्टेडियम पर पंजाब की टीम को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेलना है। जिस तरह से पिछले मैच में हिमाचल ने महाराष्ट्र को हराया उससे यह तय है कि मैच टक्कर का होगा। अन्य मैचों में एसएमएस स्टेडियम पर छत्तीसगढ़ और सिक्किम का मैच होगा जबकि अनंतम ग्राउंड पर महाराष्ट्र और उत्तराखंड की टीम आमने-सामने होंगी।
यशस्वी जयपुर पहुंचे...अब वे मुंबई टीम में रोहित शर्मा का स्थान लेंगे। बुधवार को जयपुरिया एकेडमी पर होने वाले मैच में वे गोवा के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। यह मैच अगर सवाई मानसिंह स्टेडियम में होता तो संभवत: हजारों की संख्या में क्रिकेटप्रेमी इस युवा क्रिकेटर को देखने पहुंचते। अब देखना यह है कि जयपुरिया एकेडमी पर कितने दर्शक पहुंचते हैं। जयपुरिया में आम पब्लिक की एंट्री नहीं है। यशस्वी के चाहने वालों को निराश ही होना पड़ेगा।