बज्जू थाना क्षेत्र में वाहन चोरी का खुलासा:बोलेरो कैंपर, बाइक बरामद; तीन आरोपी गिरफ्तार
बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की दो अलग-अलग वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चोरी की गई एक बोलेरो कैंपर और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरपत सैन (पुत्र कानाराम सैन, निवासी पाबुनगर खुड़ियाला), प्रेम सिंह राठौड़ (पुत्र चैन सिंह राजपूत, निवासी सेन्दलों की ढाणियां, जिला जोधपुर) और मांगीलाल सारण (पुत्र मोहनलाल विश्नोई, निवासी मिठड़िया, जिला बीकानेर) शामिल हैं। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि दिसंबर माह में बज्जू के बीकमपुर से एक बोलेरो कैंपर चोरी हुई थी। अनुसंधान के बाद बोलेरो कैंपर खरीदने वाले दो आरोपी नरपत सैन और प्रेमसिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर वाहन बरामद किया गया। वहीं, अगस्त माह में ग्रांधी से चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले में मांगीलाल सारण को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। इन दोनों वारदातों का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एएसआई ओमप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह, कॉन्स्टेबल किशनलाल, विजय भाकर, भगवानाराम और हड़मानराम शामिल थे। टीम ने सराहनीय कार्य किया।
बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की दो अलग-अलग वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चोरी की गई एक बोलेरो कैंपर और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरपत सैन (पुत्र कानाराम सैन, निवासी पाबुनगर खुड़ियाला), प्रेम सिंह राठौड़ (पुत्र चैन सिंह राजपूत, निवासी सेन्दलों की ढाणियां, जिला जोधपुर) और मांगीलाल सारण (पुत्र मोहनलाल विश्नोई, निवासी मिठड़िया, जिला बीकानेर) शामिल हैं।
थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि दिसंबर माह में बज्जू के बीकमपुर से एक बोलेरो कैंपर चोरी हुई थी। अनुसंधान के बाद बोलेरो कैंपर खरीदने वाले दो आरोपी नरपत सैन और प्रेमसिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर वाहन बरामद किया गया।
वहीं, अगस्त माह में ग्रांधी से चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले में मांगीलाल सारण को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
इन दोनों वारदातों का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एएसआई ओमप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह, कॉन्स्टेबल किशनलाल, विजय भाकर, भगवानाराम और हड़मानराम शामिल थे। टीम ने सराहनीय कार्य किया।