न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अजमेर-पुष्कर के होटल-रिसॉर्ट तैयार:हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा करेंगे परफॉर्म, जानिए,शहर में कहां-क्या खास होगा
2025 की विदाई के साथ ही बुधवार 31 दिसंबर को रात 12 बजे बाद नए साल 2026 में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में 31 दिसंबर को नए साल के आगाज के लिए शहर के क्लब, रेस्टोरेंट्स, रिसॉर्ट और होटल्स में थीमेटिक पाटियों की तैयारियां जोरों पर हैं। अजमेर-पुष्कर के 50 से ज्यादा बड़े होटल व रिसॉर्ट सहित अन्य रेस्टोरेंट समारोह स्थल को मिलाकर 100 से ज्यादा जगह पर नए साल की छोटी-बड़ी पार्टियां होगीं। पार्टी में अनलिमिटेड फूड जैसे ऑफर्स हैं। आयोजकों ने लोक कलाकारों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज को भी आमंत्रित किया है। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई पड़ोसी राज्य व शहरों के मेहमान एडवांस बुकिंग कराकर पुष्कर पहुंच चुके हैं। अब पढ़ें कहां-क्या खास होगा.... हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा अपनी टीम के साथ देंगे परफॉर्मेंस अजमेर के खरे-खड़ी रोड पुष्कर स्थित सरीन अरावली रिसोर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। 31 दिसंबर न्यू ईयर सेलिब्रेशन नाइट के दिन हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा अपनी टीम के साथ परफॉर्मेंस देंगे। पार्टी में कपल 6000 और गर्ल 3000 और बॉय के 3500 का एंट्री पास रखा गया है। होटल RTDC में होगी न्यू ईयर पार्टी, बेली डांस और फायर वर्क भी होगा खास होटल RTDC में श्री विनायक इवेंट की ओर से न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी में पब्लिक के लिए अनलिमिटेड वेज और नॉनवेज फूड रखा गया। डीजे नाइट, बेली डांस और फायरवर्क का आयोजन किया जाएगा। गर्ल्स 1100, बॉय 1200, कपल 2200 का एंट्री पास रखा गया है।
2025 की विदाई के साथ ही बुधवार 31 दिसंबर को रात 12 बजे बाद नए साल 2026 में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में 31 दिसंबर को नए साल के आगाज के लिए शहर के क्लबों, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट और होटल में थीमेटिक पाटियों की तैयारियां जोरों पर है। अजमेर-पुष्कर के 50 से ज्यादा बड़े होटलों व रिजॉर्ट सहित अन्य रेस्टोरेंट समारोह स्थल और होटल को मिलाकर 100 से ज्यादा जगह पर नए साल की छोटी-बड़ी पार्टियों होगी। पार्टी में फूड अनलिमिटेड जैसे ऑफर्स है। आयजको ने लोक कलाकरों के साथ-साथ सेलिब्रिटी को भी आमंत्रित किया है। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समिति कई पड़ोसी राज्य व शहरों के मेहमान एडवांस बुकिंग कराकर पुष्कर पहुंच चुके हैं। अब पढ़े कहा क्या खास होगा.... हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा अपनी टीम के साथ देंगे परफॉर्मेंस अजमेर के खरे-खड़ी रोड पुष्कर स्थित सरीन अरावली रिसोर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। 31 न्यू ईयर सेलिब्रेशन नाइट के दिन हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा अपनी टीम के साथ परफॉर्मेंस देंगे। पार्टी में कपल 6000 और गर्ल 3000 और बॉय के 3500 का पास रखा गया है। होटल RTDC में होंगी न्यू ईयर पार्टी, बेली डांस और फायर वर्क भी होंगा खास होटल RTDC में श्री विनायक इवेंट की ओर से न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी में पब्लिक के लिए अनलिमिटेड वेज और नॉनवेज फूड रखा गया। डीजे नाइट, बेली डांस और फायरवर्क का आयोजन किया जाएगा। गर्ल्स 1100, बॉय 1200, कपल 2200 का पास है।