टोंक | ग्राम सीतारामपुरा (मालपुरा) के परिवारों ने ग्राम पंचायत प्रशासक राजाराम गुर्जर व विकास अधिकारी विजय कुमार चौधरी (सोड़ा) की शिकायत की है। आरोप लगाया कि पंचायत कार्यालय ज्यादातर बंद रहता है, केवल विकास अधिकारी के निजी कार्यों के लिए खुलता है। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, उपखंड अधिकारी अमित चौधरी, पंचायत समिति मालपुरा विकास अधिकारी व नायब तहसीलदार डिग्गी को शिकायतें कीं, लेकिन ताला जस का तस। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि पंचायत नियमित खोली जाए, ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
Complaint Lodged Against Sitarampura Panchayat Office Being Closed
सीतारामपुरा पंचायत कार्यालय बंद रहने की शिकायत की
टोंक3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
टोंक | ग्राम सीतारामपुरा (मालपुरा) के परिवारों ने ग्राम पंचायत प्रशासक राजाराम गुर्जर व विकास अधिकारी विजय कुमार चौधरी (सोड़ा) की शिकायत की है। आरोप लगाया कि पंचायत कार्यालय ज्यादातर बंद रहता है, केवल विकास अधिकारी के निजी कार्यों के लिए खुलता है। मं
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर