जोधपुर पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर को दबोचा:बाइक पर हेलमेट पहन रास्ता पूछने के बहाने महिलाओं से करता था लूट
जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा किया। पुलिस ने शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पीड़िता का पर्स भी बरामद किया गया। जिसमें मोबाइल, नकदी समेत निजी सामान था। वारदात में यूज हुई बाइक भी जब्त की गई। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, 7 जनवरी शाम 5:45 बजे अणदाराम चौराहे पर सोनू बंसल स्कूटी से वैशाली एवेन्यू जा रही थी। तभी रेड टी-शर्ट पहने बाइक सवार युवक ने आगे रखे पर्स को छीन लिया और फरार हो गया। सोनू ने पीछा किया, लेकिन तेज स्पीड में आरोपी फरार हो गया। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दी गई। आरोपी रास्ता पूछने के बहाने करता था लूट रिपोर्ट के आधार पर थाना अधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक के नेतृत्व में टीम ने देवनगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी कॉलोनी निवासी आसिफ (29) पुत्र खलील को पकड़ा। आरोपी आसिफ अव्वल दर्जे का चोर-लुटेरा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रास्ता पूछने के बहाने महिलाओं को रोककर चेन, मोबाइल या बैग लूट लेता। इस दौरान दुपहिया वाहन पर हेलमेट या रूमाल बांधे घूमता और गलियों से भाग जाता। आरोपी से पूछताछ में चोरी की कई अन्य वारदातों के खुलासे का अनुमान है।
जोधपुर की चौहाबोर्ड थाने की पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए शातिर आरोपी को दबोच लिया। उसके कब्जे से पीड़िता का पर्स भी बरामद किया गया। जिसमें मोबाइल फोन, नकदी व निजी सामान था। वारदात में यूज हुई बाइक भी जब्त कर ली गई। बता दें कि 7 जनवरी शाम 5:45 बजे अणदाराम चौराहे पर सोनू बंसल स्कूटी से वैशाली एवेन्यू जा रही थी। तभी रेड टीशर्ट पहने बाइक सवार युवक ने आगे रखे पर्स को छीन लिया और फरार हो गया। सोनू ने पीछा किया, लेकिन तेज स्पीड में आरोपी फरार हो गया। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट के आधार पर थाना अधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक के नेतृत्व में टीम ने देवनगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी कॉलोनी निवासी आसीफ (29) पुत्र खलील को पकड़ालिया। आरोपी आसीफ आला दर्जे का चोर-लुटेरा है। पुलिस के मुताबिक रास्ता पूछने के बहाने महिलाओं को रोककर चेन, मोबाइल या बैग लूट लेता। इस दौरान दुपहिया वाहन पर हेलमेट या रूमाल बांधे घूमता और गलियों से भाग जाता। आरोपी से पूछताछ में चोरी की कई अन्य वारदातों के खुलासे का अनुमान है।