कार में घूमता मिला 0044 गैंग का बदमाश गिरफ्तार:एनडीपीएस एक्ट के मामले में 5 महीने से चल रहा था फरार, तस्करी-हत्या के केस दर्ज
जोधपुर कमिश्नरेट ने 0044 गैंग के सक्रिय बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी हनुमानराम पिछले पांच महीने से एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। प्रताप नगर थाना पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है। इसके तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार में घूमता मिला, ऐसे की पहचान प्रताप नगर थाना पुलिस को गश्त के समय एक कार घूमती हुई दिखाई दी। कार सवार युवक की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर थाना टीम के सदस्य कॉन्स्टेबल श्यामलाल, कॉन्स्टेबल राजेश, जयपाल पुलिस टीम ने उसे रोका और पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर युवक की पहचान राजकॉप ऐप के माध्यम से की गई, जिसमें उसका नाम हनुमानराम पुत्र गेनाराम निवासी पश्चिमी ढाणी जाटा बास पुलिस थाना लोहावट जिला फलोदी पाया गया। कई केस हैं दर्ज पुलिस जांच में सामने आया कि हनुमानराम के खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एमडी व डोडा पोस्त तस्करी तथा हत्या के प्रयास जैसे आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जानकारी जुटाने पर यह भी पुष्टि हुई कि वह पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी के मामले 77/2025 (धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराएं) में पांच माह से फरार था। आरोपी सोशल मीडिया पर कुख्यात 0044 गैंग का सक्रिय बदमाश बताया जा रहा है। प्रताप नगर पुलिस ने उसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर संबंधित थाना भोजासर को सूचना दी है। आरोपी से पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
जोधपुर कमिश्नरेट की प्रतापनगर थाना पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 0044 गैंग के सक्रिय सदस्य हनुमानराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी हनुमानराम पिछले पांच माह से एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था। प्रतापनगर थाना पुलिस ने गश्त के समय एक संदिग्ध कार घूमती हुई दिखाई दी। कार में सवार युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना टीम के सदस्य कॉन्स्टेबल श्यामलाल, कॉन्स्टेबल राजेश, जयपाल पुलिस टीम ने उसे रोका और पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर युवक की पहचान राजकॉप ऐप के माध्यम से की गई, जिसमें उसका नाम हनुमानराम पुत्र गेनाराम, निवासी पश्चिमी ढाणी जाटा बास, पुलिस थाना लोहावट, जिला फलोदी पाया गया। कई केस हैं सेदर्ज पुलिस जांच में सामने आया कि हनुमानराम के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एमडी व डोडा पोस्त तस्करी तथा हत्या के प्रयास जैसे आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जानकारी जुटाने पर यह भी पुष्टि हुई कि वह पुलिस थाना भोजासर, जिला फलोदी के प्रकरण संख्या 77/2025 (धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराएं) में पिछले पांच माह से फरार था। आरोपी सोशल मीडिया पर कुख्यात 0044 गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। प्रतापनगर पुलिस ने उसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर संबंधित थाना भोजासर को सूचित किया है। पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।