राजसमंद में ट्रक ने स्कूटी सवारों को कुचला, 1 मौत:टू व्हीलर के परखच्चे उड़े, मौके पर दम तोड़ा; 2 घायलों का इलाज जारी
नाथद्वारा के त्रिनेत्र सर्कल के पास नेशनल हाईवे-8 पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ट्रक नाथद्वारा से उदयपुर की ओर जा रहा था कि अचानक सामने से आ रही स्कूटी की ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। इस दौरान स्कूटी चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक की मौत 2 घायल मृतक की पहचान किशन पोल, उदयपुर निवासी हसलैन पुत्र हामिद के रूप में हुई है। वहीं स्कूटी के पीछे बैठे आसिफ पुत्र बाबू खान और उसका एक साथी कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही श्रीनाथजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया और हादसे के बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वही पुलिस द्वारा ट्रक को डिटेन कर लिया गया।
नाथद्वारा में त्रिनेत्र सर्कल के पास ट्रक ओर स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी चालक की मौत, दो युवक घायल।
नाथद्वारा के त्रिनेत्र सर्कल के पास नेशनल हाईवे-8 पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
जानकारी के अनुसार, ट्रक नाथद्वारा से उदयपुर की ओर जा रहा था कि अचानक सामने से आ रही स्कूटी की ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। इस दौरान स्कूटी चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
एक की मौत 2 घायल
मृतक की पहचान किशन पोल, उदयपुर निवासी हसलैन पुत्र हामिद के रूप में हुई है। वहीं स्कूटी के पीछे बैठे आसिफ पुत्र बाबू खान और उसका एक साथी कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही श्रीनाथजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया और हादसे के बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वही पुलिस द्वारा ट्रक को डिटेन कर लिया गया।