बेंगलुरु फ्लाइट रद्द, 1 माह में 79 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट
जयपुर | जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार मामला फ्लाइट संख्या 6ई-6483/6503 का है। फ्लाइट बेंगलुरु से सुबह 7:20 बजे जयपुर पहुंचती है। जयपुर से सुबह 7:55 बजे बेंगलुरु जाती है, लेकिन एयरलाइन ने संचालन कारणों के चलते दोनों तरफ की फ्लाइट को रद्द कर दिया। इस वजह से बेंगलुरु से आने-जाने वाले यात्री परेशान हुए। एयरपोर्ट पर कैट थ्री बी और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की वजह से जयपुर एयरपोर्ट देश के प्रमुख वैकल्पिक एयरपोर्ट में शामिल हुआ है। पिछले साल दिसंबर महीने में ही जयपुर एयरपोर्ट पर 79 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई, जबकि वर्ष 2024-25 में दिसंबर से फरवरी तक तीन महीने में कुल 80 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट हुई थीं। यानी अब खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के दौरान जयपुर एयरपोर्ट की निर्भरता देशभर में लगातार बढ़ रही है दरअसल दिसंबर में दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, चंडीगढ़ और अमृतसर जैसे एयरपोर्ट्स से बड़ी संख्या में फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट की गई। इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की फ्लाइट्स शामिल रही। इसके अलावा चार्टर और कार्गो फ्लाइट्स को भी सुरक्षित लैंडिंग के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। दिसंबर महीने में 70 घरेलू और 9 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गई।
जयपुर | जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार मामला फ्लाइट संख्या 6ई-6483/6503 का है। फ्लाइट बेंगलुरु से सुबह 7:20 बजे जयपुर पहुंचती है। जयपुर से सुबह 7:55 बजे बेंगलुरु जाती
.
इस वजह से बेंगलुरु से आने-जाने वाले यात्री परेशान हुए। एयरपोर्ट पर कैट थ्री बी और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की वजह से जयपुर एयरपोर्ट देश के प्रमुख वैकल्पिक एयरपोर्ट में शामिल हुआ है। पिछले साल दिसंबर महीने में ही जयपुर एयरपोर्ट पर 79 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई, जबकि वर्ष 2024-25 में दिसंबर से फरवरी तक तीन महीने में कुल 80 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट हुई थीं। यानी अब खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के दौरान जयपुर एयरपोर्ट की निर्भरता देशभर में लगातार बढ़ रही है
दरअसल दिसंबर में दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, चंडीगढ़ और अमृतसर जैसे एयरपोर्ट्स से बड़ी संख्या में फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट की गई। इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की फ्लाइट्स शामिल रही। इसके अलावा चार्टर और कार्गो फ्लाइट्स को भी सुरक्षित लैंडिंग के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। दिसंबर महीने में 70 घरेलू और 9 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गई।