1 करोड़ रुपए मांगने वाला RPS अफसर गिरफ्तार:एसओजी की फर्जी FIR तैयार कर धमकाया था, बजरी के लेन-देन में एपीओ चल रहा
जयपुर में APO चल रहे RPS अधिकारी रितेश पटेल को गिरफ्तार किया गया। पटेल पर पीड़ित को धमकाकर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप है। रितेश पटेल ने एसओजी की फर्जी FIR तैयार कर पीड़ित को भेजी थी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस और एसओजी में शिकायत की थी। रितेश पटेल 2019 बैच का आरपीएस अफसर है। बजरी के लेन-देन एक मामले में एपीओ चल रहा था। एपीओ रहते हुए भी पटेल ने एक फर्जी FIR तैयार की और पीड़ित को डरा- धमकाकर एक करोड़ रुपए मांगे थे। इसमें से 25 लाख रुपए ऑनलाइन और 25 लाख रुपए नकद ले भी ले लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर महेश नगर थाना पुलिस ने जयपुर के केसर चौराहा स्थित घर से मंगलवार देर रात 2:30 बजे पटेल को डिटेन किया। पूछताछ में पटेल ने फर्जीवाड़ा और रुपए लेना कबूल किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है। बजरी के ट्रैक्टर छोड़ने का बनाया था दबाव गंगापुर सीआई फूलचंद ने साल 2024 में आशाहोली गांव के पास अवैध बजरी भरकर ले जा रहे दो ट्रैक्टर पकड़े थे। ट्रैक्टरों को थाने लाकर खड़ा करवाया था। सीआई ने इस कार्रवाई से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया था। दोनों ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। इनके चेसिस नंबर पर भी जून 2024 की मैन्युफैक्चरिंग डेट लिखी हुई था। माना जा रहा था कि ट्रैक्टर मालिक ने खरीदने के बाद आरटीओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। तब तत्कालीन डीएसपी रितेश पटेल थाने पहुंचे थे। डीएसपी ने दोनों ट्रैक्टरों को छुड़वाने की कोशिश की थी, लेकिन सीआई ने उनकी बात नहीं मानी। इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। सोशल मीडिया पर भी मामला काफी छाया रहा था। इसके बाद रितेश पटेल को APO कर दिया था।
जयपुर में महेश नगर थाना पुलिस ने APO चल रहे RPS रितेश पटेल को गिरफ्तार किया है। उन पर एक लेनदेन के मामले में परिवादी को धमकाकर 1 करोड़ रुपए मांगने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार, पटेल ने परिवादी से कुल 1 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसमें 25 लाख रुपए ऑनलाइन और 25 लाख रुपए नकद शामिल थे। आरोप है कि उन्होंने परिवादी को एक फर्जी एसओजी एफआईआर भी भेजी थी। रितेश पटेल 2019 बैच के RPS अधिकारी हैं और वर्तमान में APO चल रहे थे। यह मामला दोनों पक्षों के बीच व्यापारिक लेनदेन से भी जुड़ा बताया जा रहा है। महेश नगर थाना पुलिस ने उन्हें जयपुर के केसर चौराहा स्थित आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरपीएस रितेश पटेल 2019 बैच के है। बजरी से लेनदेन मामले में ये एपीओ चल रहे थे। ये मामला बिजनेश में साझेदारी से जुड़ा था, जिसमें लेनदेन का विवाद चल रहा था। कोर्ट से जुड़ा डिमांड का मामला था। जिसमें रितेश पटेल ने 25 लाख रुपए ऑनलाइन और 25 लाख रुपए नकद लिए थे। आरोप यह है कि आरोपी आरपीएस रितेश पटेल ने एसओजी की फर्जी एफआईआर तैयार की और पीड़ित को भेजी और उन्हें डराया धमकाया। हालांकि पीड़ित ने ये मामला पुलिस के अधिकारियों और एसओजी के अधिकारियों तक पहुंचाया तो जांच के बाद खुलासा हुआ। देर रात ढाई बजे रितेश पटेल को उनके घर से डिटेन किया और उसने सारी बाते कबूल की तो उसे गिरफ्तार किया गया है। चौकाने वाली बात है एपीओ चलते उसने एसओजी की फर्जी एफआईआर तैयार की तमाम बातों की जांच में पुलिस जुटी है।