पदयात्रा पर पूर्व पार्षद के पति को आया हार्ट अटैक:थकान हुई तो आराम करने रुके थे; 1 घंटे पहले भाई से शूज मंगवाए थे
पदयात्रा पर निकले पूर्व पार्षद पति को हार्ट अटैक आ गया। वे बस स्टैंड पर आराम करने रुके थे और बैठे-बैठे गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से करीब 1 घंटे पहले उनका छोटा भाई उन्हें नए शूज भी देकर गया था। मामला झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना के इलाके खींवासर क्षेत्र के स्टेट हाईवे 37 पर बालाजी स्टैंड के पास का बुधवार दोपहर का है। गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी सुरेश रोलन ने बताया- स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति के सड़क पर पड़े होने की सूचना दी थी। इसके बाद यहां पहुंचे तो पता चला कि व्यक्ति चिड़ावा निवासी मनोज महमिया (45) है। मनोज की पत्नी अंजू महमिया चिड़ावा नगर पालिका में पार्षद रह चुकी हैं। एम्बुलेंस की मदद से शव को गुढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया। शाकंभरी धाम यात्रा के लिए निकले थे परिजनों के अनुसार, मनोज बुधवार सुबह 6 बजे चिड़ावा से 88 किमी दूर शाकंभरी धाम के लिए पदयात्रा पर निकले थे। इस दौरान चिड़ावा से 13 किमी आगे सोलाना के पास उनके जूते टूट गए थे। ऐसे में करीब 11 बजे के करीब उन्होंने जूते देकर जाने के लिए फोन किया था। तब छोटा भाई जाकर उन्हें नए जूते देकर गया था। इसके बाद यहां से 10 किमी आगे खींवासर बस स्टैंड के पास आराम करने के लिए रुके थे। वहीं बैठे बैठे गिर गए। संतान नियम के चलते निलंबित हुई थी पत्नी जानकारी के अनुसार, पत्नी अंजू नगर पालिका के वार्ड नंबर 20 से पार्षद चुनी गई थी। 24 सितम्बर 2025 को DLB निदेशक ने लेटर जारी कर पार्षद से आयोग्य घोषित कर दिया था। पार्षद बनने से पहले उनकी 2 बेटियां थीं, बाद में 1 बेटा और हुआ था जिसके बाद 2 से अधिक संतान के नियम के आधार पर उन्हें सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। मनोज से पहले पिता रतन लाल महमिया और मनोज की माता जी का भी इसी साल देहांत हो गया था। परिवार में अब पत्नी पार्षद अंजू महमिया और 2 बेटियों व 1 बेटे के अलावा छोटा भाई संजय व बहन हैं। पढ़ें हार्ट अटैक से जुड़ी ये खबर भी… मां को मुखाग्नि देते समय बेटे को आया हार्ट अटैक:बेहोश होकर गिरे, अस्पताल में मौत, जलदाय विभाग से रिटायर हुए थे सेना के जवान की ट्रेनिंग के समय हार्ट-अटैक से मौत:5 दिन पहले छुट्टी से लौटे थे, बेटे को गोद में लिए पत्नी पार्थिव देह को दुलारती रही ड्यूटी से लौटे कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत:रात को खाना खाकर सोए थे, पत्नी सुबह जगाने गई तो नहीं उठे