सिलेंडरों से भरे ट्रक व कार में भिड़ंत, 1 युवक की मौत
झुंझुनूं | झुंझुनूं-मलसीसर रोड पर मंगलवार रात ट्रक व स्कॉर्पियो की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। उसकी मां, बहन व सास समेत पांच घायल हो गए। ये लोग चूरू जिले के राजगढ़ के रहने वाले हैं। यह सभी स्कॉर्पियो में जयपुर से राजगढ़ लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार राजगढ़ के वार्ड 10 निवासी युवक अमितकुमार (25) पुत्र रामनिवास जांगिड़ को परिवार के लोग इलाज कराने के लिए जयपुर लेकर गए थे। लौटते समय मलसीसर रोड पर भूरासर से पहले सामने से आ रहे गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। अमितकुमार, उसकी मां सजना देवी (50), बहन रितू (22), साला धानोड़ा बड़ी निवासी प्रदीप कुमार (23) व सास सुशीला देवी (46) और दोस्त जितेंद्र शर्मा (24) घायल हो गए। सदर थाने के एएसआई मोहनलाल व एचसी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। घायलों को बीडीके अस्पताल से जयपुर व हिसार रेफर किया गया। हिसार में अमित कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे में घायल जितेंद्र शर्मा का हिसार में व अन्य घायलों का जयपुर में उपचार चल रहा है। एक साल पहले हादसे में घायल हो गया था अमित : घायलों के मुताबिक अमित कुमार का पिछले साल एक्सीडेंट हुआ था। जिससे उसके सीने में चोट लगी थी। उस समय वह ठीक हो गया था। सांस लेने में दिक्कत आने पर अमित को चैकअप कराने के लिए मां, बहन, सास, दोस्त व साला जयपुर गए थे। चैकअप कराकर यह लोग वापस गांव लौट रहे थे। झुंझुनूं से कुछ दूर निकले थे कि यह हादसा हो गया।
झुंझुनूं | झुंझुनूं-मलसीसर रोड पर मंगलवार रात ट्रक व स्कॉर्पियो की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। उसकी मां, बहन व सास समेत पांच घायल हो गए। ये लोग चूरू जिले के राजगढ़ के रहने वाले हैं। यह सभी स्कॉर्पियो में जयपुर से राजगढ़ लौट रहे थे। जानकारी के अनु
.
लौटते समय मलसीसर रोड पर भूरासर से पहले सामने से आ रहे गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। अमितकुमार, उसकी मां सजना देवी (50), बहन रितू (22), साला धानोड़ा बड़ी निवासी प्रदीप कुमार (23) व सास सुशीला देवी (46) और दोस्त जितेंद्र शर्मा (24) घायल हो गए। सदर थाने के एएसआई मोहनलाल व एचसी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। घायलों को बीडीके अस्पताल से जयपुर व हिसार रेफर किया गया। हिसार में अमित कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे में घायल जितेंद्र शर्मा का हिसार में व अन्य घायलों का जयपुर में उपचार चल रहा है।
एक साल पहले हादसे में घायल हो गया था अमित : घायलों के मुताबिक अमित कुमार का पिछले साल एक्सीडेंट हुआ था। जिससे उसके सीने में चोट लगी थी। उस समय वह ठीक हो गया था। सांस लेने में दिक्कत आने पर अमित को चैकअप कराने के लिए मां, बहन, सास, दोस्त व साला जयपुर गए थे। चैकअप कराकर यह लोग वापस गांव लौट रहे थे। झुंझुनूं से कुछ दूर निकले थे कि यह हादसा हो गया।