राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:दलदल में फंसे बच्चे, 1 घंटे रोते-चिल्लाते रहे; हॉस्पिटल के बाहर डॉक्टर भिड़े; महिला की गाड़ी से कुचलकर हत्या
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर अरावली के मुद्दे से जुड़ी है। कांग्रेस ने प्रदेशभर में अरावली के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। अलवर में युवाओं ने सिर मुंडवाकर अरावली बचाने का संदेश दिया। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. अरावली बचाने के लिए सिर मुंडवाया अरावली के मुद्दे पर कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। अलवर में युवाओं ने सिर मुंडवाया, वहीं महिलाओं ने डीजे पर नाचते हुए अरावली बचाने का संदेश दिया। अजमेर में पैदल मार्च के दौरान डीजे पर गाना बजाने पर पुलिस ने एतराज जताया। इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प हो गई। पूरी खबर पढ़ें 2. 53 आदिवासियों को महाराष्ट्र में बंधक बनाया प्रतापगढ़ के आदिवासी समुदाय के 53 लोगों को महाराष्ट्र में बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा था। इन्हें 500 रुपए की दिहाड़ी मजदूरी और फ्री रहने-खाने का लालच देकर महाराष्ट्र ले जाया गया और अलग-अलग जगह जमींदारों के हवाले कर दिया। पुलिस सभी लोगों का रेस्क्यू कर प्रतापगढ़ लाई। पूरी खबर पढ़ें 3. विधायक नौक्षम चौधरी ने अफसरों को फटकार लगाई भरतपुर के कामां से बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी को लोगों ने पानी की समस्या बताई तो उन्होंने अफसरों को फोन पर फटकार लगाई। विधायक ने कहा- अगर जनता को पानी नहीं पिला सकते तो मेरे दफ्तर का कनेक्शन काट दो। 6-6 दिन पानी नहीं आता है, आप समस्या का तुरंत समाधान करें। पूरी खबर पढ़ें 4. बुजुर्ग महिला की गाड़ी से कुचलकर हत्या जालोर में प्लॉट के विवाद में 5 गाड़ियों में आए बदमाशों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। सामने आए परिवार के सदस्यों पर गाड़ियां चढ़ाने का प्रयास किया। इस बीच विरोध जता रही बुजुर्ग महिला के ऊपर बदमाशों ने गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला की बेटी और भतीजा घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ें 5. हॉस्पिटल के बाहर डॉक्टरों ने चलाई लाठियां भीलवाड़ा के सरकारी मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों ने हॉस्पिटल के बाहर जमकर लाठियां चलाई। खाने की लाइन में धक्का-मुक्की और गाली-गलौज को लेकर विवाद हुआ था। इंटर्न डॉक्टर नशे में धुत थे। सूचना पर पहुंची पुलिस इंटर्न डॉक्टरों का मेडिकल कराने अस्पताल ले गई। जहां दोनों गुट एक बार फिर भिड़ गए। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. 1 घंटे तक स्टोन के दलदल में फंसे रहे 3 बच्चे कोटा में डंपिंग यार्ड में स्टोन फैक्ट्री की स्लरी के दलदल में 3 मासूम बच्चे फंस गए। करीब 1 घंटे तक बच्चे रोते चिल्लाते रहे। आसपास की फैक्ट्रियों की मशीनें बंद होने पर लोगों को इसका पता चला। मौके पर पहुंचे लोगों ने पत्थर डालकर रास्ता बनाया और बच्चों तक पहुंचे। फिर साड़ी से बांधकर बाहर निकाला। पूरी खबर पढ़ें 7. कोहरे के कारण ट्रक में घुसी बोलेरो राजस्थान में तेज सर्दी का दौर जारी है। शनिवार सुबह से जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में हल्के बादल छाए रहे। शीतलहर ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी। भीलवाड़ा के मांडल में घने कोहरे के कारण बिजली विभाग की बोलेरो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। पूरी खबर पढ़ें 8. सुसाइड नोट लिख फंदे पर लटका युवक पाली में युवक ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को युवक के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा- मम्मी-पापा में आपसे बहुत प्यार करता हूं। मुझे माफ करना। घटना के समय युवक के परिजन शहर से बाहर गए हुए थे। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. ऑडी सजाकर बेटी को घर लाए पिता कोटपूतली-बहरोड़ जिले के मल्लुवास गांव में बेटी के जन्म पर एक परिवार ने अनूठा जश्न मनाया। 31 हजार रुपए में ऑडी गाड़ी किराए पर लाकर उसे रंगे बिरंगे फूल और गुब्बारों से सजाया। इसके बाद बेटी को अस्पताल से घर लेकर आए और जमकर आतिशबाजी की। पूरी खबर पढ़ें कल क्या होगा खास 10. कल रात से नहीं चलेगी 108 और 104 एंबुलेंस राजस्थान में संचालित 108 और 104 एम्बुलेंस सेवाएं रविवार रात 12 बजे से थम जाएंगी। नए टेंडर में वेतन कम देने और वर्किंग आवर्स 8 के बजाय 12 घंटे के विरोध में मौजूदा कर्मचारियों की यूनियन ने सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है।




