एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, कोटा टीम विजेता:झालावाड़ में 10-10 ओवर का फाइनल मुकाबला खेला गया
झालावाड़ में मेहर (मेर) समाज द्वारा आयोजित मेहर प्रीमियर लीग (एमपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में हुए इस आयोजन में कोटा टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मोईकलां और कोटा टीम के बीच 10-10 ओवर का खेला गया। रोमांचक मुकाबले में कोटा टीम विजेता रही, जबकि मोईकलां उपविजेता बनी। विजेता टीम को नवयुवक मंडल झालावाड़ की ओर से 21,000 रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया गया। उपविजेता टीम को राजेश मेहरा, झालरापाटन की ओर से 11,000 रुपए का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच की कमेंट्री परमानंद भारती ने की। समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत, पार्षद अनिल सुमन मेहर, समाज के जिला अध्यक्ष बाबूलाल जडूला, आयोजन समिति अध्यक्ष एन.सी. वर्मा, अखिल भारतीय मेहर समाज के प्रदेश अध्यक्ष धर्मराज, बिजौलिया से डॉ. दुर्गाशंकर मेहर, कोटा नवयुवक मंडल अध्यक्ष दिग्वेश मेहर, झालरापाटन से राजेश मेहरा सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
झालावाड़ में मेहर (मेर) समाज द्वारा आयोजित मेहर प्रीमियर लीग (एमपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में हुए इस आयोजन में कोटा टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया।
.
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मोईकलां और कोटा टीम के बीच 10-10 ओवर का खेला गया। रोमांचक मुकाबले में कोटा टीम विजेता रही, जबकि मोईकलां उपविजेता बनी। विजेता टीम को नवयुवक मंडल झालावाड़ की ओर से 21,000 रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया गया। उपविजेता टीम को राजेश मेहरा, झालरापाटन की ओर से 11,000 रुपए का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
मैच की कमेंट्री परमानंद भारती ने की। समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत, पार्षद अनिल सुमन मेहर, समाज के जिला अध्यक्ष बाबूलाल जडूला, आयोजन समिति अध्यक्ष एन.सी. वर्मा, अखिल भारतीय मेहर समाज के प्रदेश अध्यक्ष धर्मराज, बिजौलिया से डॉ. दुर्गाशंकर मेहर, कोटा नवयुवक मंडल अध्यक्ष दिग्वेश मेहर, झालरापाटन से राजेश मेहरा सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।