ड्राफ्ट जारी: जिला परिषद में 10-11 पंस में 26 वार्ड बढ़ेंगे
भास्कर संवाददाता | चित्तौड़गढ़ आगामी पंचायतीराज चुनाव के लिए जिला परिषद और सभी 11 पंचायत समितियों मेंं वार्डों की संख्या व सीमाओं का निर्धारण करते हुए कलेक्टर ने इसका प्रारूप प्रकाशन कर दिया है। इसके अनुसार जिला परिषद में अब कुल वार्ड बढ़कर 35 और पंचायत समितियों में 173 से बढ़कर 199 हो जाएंगे। यानी जिला परिषद में 10 और पंचायत समितियों में 26 वार्ड बढ़ने से अब जिले में इतने ही अधिक जनप्रतिनिधि निर्वाचित होंगे। कलेक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार रात जिला परिषद व पंचायत समितियों की अलग-अलग अधिसूचना जारी कर पुर्नगठित, पुर्नसीमांकित व नव सृजित वार्डों का सार्वजनिक प्रकाशन किया। इसके अनुसार एक सप्ताह की अवधि यानी 5 जनवरी 2026 तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों का कोई भी वयस्क नागरिक अपनी आपत्ति पेश कर सकता है। अगले दिन 6 जनवरी को प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। जिला परिषद में वर्तमान में 25 वार्ड है। राज्य सरकार द्वारा गत दिनों वार्ड पुनर्गठन व नवसृजन के लिए जारी गाइडलाइन में कहा था कि जिला परिषद में 4 लाख तक की आबादी पर 17 वार्ड होंगे।
.
आगामी पंचायतीराज चुनाव के लिए जिला परिषद और सभी 11 पंचायत समितियों मेंं वार्डों की संख्या व सीमाओं का निर्धारण करते हुए कलेक्टर ने इसका प्रारूप प्रकाशन कर दिया है।
इसके अनुसार जिला परिषद में अब कुल वार्ड बढ़कर 35 और पंचायत समितियों में 173 से बढ़कर 199 हो जाएंगे। यानी जिला परिषद में 10 और पंचायत समितियों में 26 वार्ड बढ़ने से अब जिले में इतने ही अधिक जनप्रतिनिधि निर्वाचित होंगे।
कलेक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार रात जिला परिषद व पंचायत समितियों की अलग-अलग अधिसूचना जारी कर पुर्नगठित, पुर्नसीमांकित व नव सृजित वार्डों का सार्वजनिक प्रकाशन किया। इसके अनुसार एक सप्ताह की अवधि यानी 5 जनवरी 2026 तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों का कोई भी वयस्क नागरिक अपनी आपत्ति पेश कर सकता है। अगले दिन 6 जनवरी को प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। जिला परिषद में वर्तमान में 25 वार्ड है। राज्य सरकार द्वारा गत दिनों वार्ड पुनर्गठन व नवसृजन के लिए जारी गाइडलाइन में कहा था कि जिला परिषद में 4 लाख तक की आबादी पर 17 वार्ड होंगे।