राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:युवक ने 12वीं मंजिल से लगाई छलांग; वसुंधरा राजे बच्चों से बोलीं- हेलमेट कहां है; भालू ने खाई गुलाटियां
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर कोटा से है। यहां हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे गोरक्षकों ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का काफिला रोक लिया। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. गोरक्षकों ने वसुंधरा राजे का काफिला रोका कोटा के मशहूर हैंगिंग ब्रिज पर गोरक्षकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का काफिला रोक लिया। उन्होंने करीब 20 मिनट तक वसुंधरा राजे को रोके रखा। गोरक्षक कोटा शहर में मृत गायों के निस्तारण की समस्या से बेहद नाराज थे। राजे ने उनकी समस्या को सुना। पूरी खबर पढ़ें 2. 12वीं मंजिल से कूदा कॉलेज स्टूडेंट, मौत जयपुर में 12वीं मंजिल से छलांग लगाकर कॉलेज स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। वह एग्जाम में नकल करते पकड़े जाने के बाद डिप्रेशन में था। स्टूडेंट सुसाइड के लिए रेंट पर स्कूटी लेकर कॉलेज से 5 किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पहुंचा था। उसके बैग में जहर भी मिला। पूरी खबर पढ़ें 3. अरावली विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान अरावली पर्वतमाला को लेकर उठा विवाद एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अरावली की नई परिभाषा को लेकर हुए विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत की वैकेशन बेंच सोमवार को सुनवाई करेगी। यह मामला 5वें नंबर पर लिस्टेड है। पूरी खबर पढ़ें 4. CISF की महिला जवान से धक्का-मुक्की जयपुर एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री ने CISF की महिला जवान से धक्का-मुक्की कर दी। लगेज का वेट ज्यादा होने पर CISF जवान ने उसे रोका तो आरोपी महिला ने अभद्रता की और जबरन एंट्री करने की कोशिश की। आरोपी महिला के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में FIR दर्ज करवाई है। पूरी खबर पढ़ें 5. युवक बोला- मेरे भाई को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला झालावाड़ में युवक ने पुलिस पर भाई को पीट-पीटकर मारने का आरोप लगाया। युवक ने कहा- मेरे भाई ने किसी से लड़ाई नहीं की थी, फिर भी पुलिस वाले उसे उठाकर ले गए। बाद में मारपीट कर हॉस्पिटल में फेंक गए। पुलिस वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं अस्पताल में ही सुसाइड कर लूंगा। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. वसुंधरा राजे बच्चों से बोलीं- हेलमेट कहां है, लगाओ झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्कूटी सवार 2 बच्चों को बिना हेलमेट देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और हेलमेट के बारे में पूछा। इसके बाद उनको हेलमेट लगाने की हिदायत दी। साथ ही यातायात नियम भी समझाए। पूरी खबर पढ़ें 7. MDS यूनिवर्सिटी के कुलगुरु को धमकाया अजमेर की MDS यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश अग्रवाल को धमकाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने टोंक के एक कॉलेज के डायरेक्टर के कहने पर कुलगुरु पर नियम विरुद्ध एडमिशन करने का दबाव बनाया और गाली-गलौज की। फोट काटने पर मैसेज में अपशब्द (गाली) लिखकर भेजे। पूरी खबर पढ़ें 8. किरोड़ी बोले- सांसद ने अरावली खोद कर मकान बना डाला कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अरावली के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा। किरोड़ी ने कहा- कांग्रेस ने लीज दे-देकर अरावली को खोखला कर दिया और अब आंदोलन कर रहे हैं। दौसा सांसद ने तो अरावली को खोदकर मकान बना लिया। दूसरे पर आरोप लगाने से पहले खुद की ओर देखना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. खुले मैदान में मस्ती करते दिखे भालू, गुलाटियां खाई हिल स्टेशन माउंट आबू के खुले मैदान में 2 भालू आपस में मस्ती करते नजर आए। दोनों भालू टायर पकड़कर झूलते रहे और गुलाटियां भी खाई। इस दुर्लभ दृश्य को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। पूरी खबर पढ़ें कल क्या होगा खास 10. अरावली में अवैध खनन के खिलाफ अभियान अरावली को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य सरकार ने 29 दिसंबर से अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संयुक्त अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।



