धौलपुर में डकैती का वांटेड आरोपी गिरफ्तार:10 अन्य बदमाशों को भी पकड़ा, 14 हजार की नकदी बरामद
धौलपुर जिले की बसेड़ी थाना पुलिस ने 2 अलग-अलग कार्रवाइयों में एक वांछित डकैती आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जुआ खेलते हुए 10 अन्य व्यक्तियों को भी पकड़ा गया है, जिनके पास से 14,060 रुएउ की जुआ राशि बरामद की गई है। थानाधिकारी बालकृष्ण के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की। 3 जनवरी को जौरा का पुरा हनुमान मंदिर, सैमरपुरा मोड़ के पास, श्मशान के पास पिपरोन और पिपरोन मोड़ के पास से कुल 10 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उनके कब्जे से कुल 14,060 रुपए की जुआ राशि जब्त की गई। इन आरोपियों के खिलाफ थाना बसेड़ी में मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस इन सभी आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है। एक अन्य कार्रवाई में थानाधिकारी बालकृष्ण ने डकैती के एक मामले में लंबे समय से वांछित आरोपी योगी उर्फ योगेन्द्र को गिरफ्तार किया। आरोपी योगेन्द्र (25) पुत्र राजवीर सिंह गुर्जर, निवासी तिलौंदा, थाना सराह छोला, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। उसे जिला कारागृह धौलपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस डकैती के इस मामले में भी आगे की जांच कर रही है।
धौलपुर जिले की बसेड़ी थाना पुलिस ने 2 अलग-अलग कार्रवाइयों में एक वांछित डकैती आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जुआ खेलते हुए 10 अन्य व्यक्तियों को भी पकड़ा गया है, जिनके पास से 14,060 रुएउ की जुआ राशि बरामद की गई है।
.
थानाधिकारी बालकृष्ण के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की। 3 जनवरी को जौरा का पुरा हनुमान मंदिर, सैमरपुरा मोड़ के पास, श्मशान के पास पिपरोन और पिपरोन मोड़ के पास से कुल 10 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उनके कब्जे से कुल 14,060 रुपए की जुआ राशि जब्त की गई। इन आरोपियों के खिलाफ थाना बसेड़ी में मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस इन सभी आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।
एक अन्य कार्रवाई में थानाधिकारी बालकृष्ण ने डकैती के एक मामले में लंबे समय से वांछित आरोपी योगी उर्फ योगेन्द्र को गिरफ्तार किया। आरोपी योगेन्द्र (25) पुत्र राजवीर सिंह गुर्जर, निवासी तिलौंदा, थाना सराह छोला, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। उसे जिला कारागृह धौलपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस डकैती के इस मामले में भी आगे की जांच कर रही है।