राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:युवक को सांड ने उठाकर पटका; महिलाओं के कपड़े पहनाकर बदमाशों का जुलूस निकाला; 14 साल की स्टूडेंट को हार्टअटैक आया
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर टोंक से है। यहां नए साल के जश्न से पहले पुलिस ने कार से 150 किलो विस्फोटक ले जा रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. नए साल के जश्न से पहले 150 किलो विस्फोटक पकड़ा टोंक में कार से 150 किलो विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) ले जा रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार सवार लोगों ने यूरिया खाद के कट्टों में विस्फोटक छुपा रखा था, ताकि पकड़ में न आ सके। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि ये अमोनियम नाइट्रेट टोंक में ही सप्लाई होना था। पूरी खबर पढ़ें 2. सीजन की पहली मावठ, कोहरे के कारण बोलेरो गड्ढे में गिरी राजस्थान में बारिश की चेतावनी के बीच जोधपुर, जैसलमेर और जालोर में बुधवार को सीजन की पहली मावठ हुई। करौली में कोहरे के कारण बोलेरो का एक्सीडेंट हो गया। मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी से प्रदेश में घने कोहरे का दौर शुरू होगा, जो अगले 2-3 दिन जारी रहने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें 3. पत्नी ने प्रेमी से कराया पति का मर्डर, खाई में फेंका शव धौलपुर में पत्नी ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवाई थी। प्रेमी ने पहले प्रेमिका के पति को शराब पिलाई। फिर पत्थर से सिर कुचल कर मार डाला और शव को गड्ढे में फेंक दिया था। आरोपी प्रेमी ने पुलिस जांच में हत्या की बात कबूल कर ली। मृतक की पत्नी फरार है। पूरी खबर पढ़ें 4. एक्ट्रेस सोहा अली खान ने चूल्हे पर बनाई रोटी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान नए साल का जश्न मनाने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ उदयपुर पहुंचीं। सोहा ने परिवार के साथ जंगल में सफारी की। उन्होंने उदयपुर में चूल्हे पर रोटी भी बनाई। बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने मां के साथ जयपुर पहुंचीं। पूरी खबर पढ़ें 5. लेडी कॉन्स्टेबल ने पानी में कूदकर बचाई महिला की जान बांसवाड़ा में सुसाइड करने के लिए नहर में कूदी महिला को लेडी कॉन्स्टेबल ने बचा लिया। महिला ने कॉन्स्टेबल को कस कर पकड़ लिया और उसे अपने साथ नहर में खींचती रही। फिर भी कॉन्स्टेबल ने हिम्मत नहीं हारी। जैसे-तैसे महिला को काबू में कर किनारे ले आई। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. 14 साल की स्टूडेंट की नहाते हुए हार्टअटैक से मौत बूंदी में 14 साल की स्कूल स्टूडेंट की हार्टअटैक से मौत हो गई। बाथरूम में नहाते समय छात्रा को साइलेंट अटैक आया था। इसके बाद वो अंदर ही बेसुध होकर गिर गई। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, इसलिए हार्टअटैक की संभावना जताई गई है। पूरी खबर पढ़ें 7. दादी-पोते का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कोटपूतली-बहरोड़ जिले के ऊंटोली गांव में दादी के मौत के थोड़ी देर बाद ही पोते की करंट लगने से मौत हो गई। गांव के श्मशान घाट में एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। जब दोनों की अर्थी गांव से निकली तो हर किसी की आंख नम हो गई। पूरी खबर पढ़ें 8. पैदल जा रहे युवक को सांड ने उठाकर पटका कोटा में पैदल जा रहे युवक को सांड ने सींगों से उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को संभाला और मौके पर ही CPR देकर होश में लाए। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. महिलाओं के कपड़े पहनाकर बदमाशों का जुलूस निकाला बीकानेर में पुलिस ने 5 बदमाशों को सलवार सूट और चुन्नी पहनाकर 3 किलोमीटर पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाश चुन्नी से अपना मुंह छुपाते हुए दिखाई दिए। इनके खिलाफ लूट, मारपीट और पत्थरबाजी जैसे गंभीर मामले दर्ज है। पूरी खबर पढ़ें कल क्या होगा खास 10. नए साल पर सोने का मुकुट धारण करेंगे गणेशजी नए साल पर मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। गणेशजी को सोने का मुकुट धारण करवाया जाएगा। साथ ही 56 तरह के लड्डुओं का विशेष भोग लगाया जाएगा।




