10 साल से असुरक्षित घोषित 15 मीटर की टंकी चंद सैकंड में धड़ाम
भास्कर न्यूज | पाली टैगोर नगर में 1980 में बनी 1 लाख 60 लीटर की टंकी को सोमवार को चंद सैकंड में ढहा दी गई। जलदाय विभाग के एक्सईएन कानसिंह राणावत ने बताया कि इस टंकी को 2015 में रुडिप के प्रोजेक्ट के समय असुरक्षित व अनुपयोगी घोषित कर दिया था। इसके बाद 2015 से लेकर अब इसका उपयोग नहीं हो रहा था। ऐसे में अमृत 2.0 प्रोजेक्ट के तहत गिराने की स्वीकृति मिली था। अब 15 मीटर ऊंचाई की यह टंकी को नीचे गिराया गया। करोड़ पाली. शहर की पेयजल सिस्टम को सुधारने के लिए 10 टंकियों का निर्माण करने के साथ ही करीब 217 किमी की नई पाइपलाइनें बिछाने को लेकर काम शुरू हो गया है। इस पर 71.34 करोड़ खर्च होगे। यह पूरा पेयजल सिस्टम प्रोजेक्ट 2055 की जनसंख्या के अनुसार बनाया जाएगा। आउटर एरिया सुमेरपुर रोड, जोधपुर रोड का इलाका, घुमटी व आसपास का क्षेत्र, मंडिया रोड, नया गांव व आसपास के क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने व पुरानी पाइपलाइन को बदलने का कार्य होगा। 217 किमी नई पाइप लाइन बिछेगी। डीआई पाइप लाइन से कनेक्शन के लिए पाइप लाइन बिछेगी। आउटर एरिया में 14 हजार नए कनेक्शन होंगे। इनके लिए 10 टंकियों निर्माण होगा। दो नए पंप हाउस बनाए जाएंगे। लाइन प्रोजेक्ट को मानपुरा-भैरूघाट-मंडली फिल्टर प्लांट से जोडेंगे। रुपए खर्च होगे कालू कॉलोनी 5 लाख लीटर मंडली 5 लाख लीटर रामदेव रोड 10 लाख लीटर खैरवा रोड 5 लाख लीटर हाउसिंग बोर्ड 3.9 लाख लीटर सर्वोदय नगर 10 लाख लीटर शेखावत नगर 5 लाख लीटर बजरंग बाडी 5 लाख लीटर मुकंद विहार 6 लाख लीटर सुमेरपुर रोड 3 लाख लीटर
.
टैगोर नगर में 1980 में बनी 1 लाख 60 लीटर की टंकी को सोमवार को चंद सैकंड में ढहा दी गई। जलदाय विभाग के एक्सईएन कानसिंह राणावत ने बताया कि इस टंकी को 2015 में रुडिप के प्रोजेक्ट के समय असुरक्षित व अनुपयोगी घोषित कर दिया था। इसके बाद 2015 से लेकर अब इसका उपयोग नहीं हो रहा था। ऐसे में अमृत 2.0 प्रोजेक्ट के तहत गिराने की स्वीकृति मिली था।
अब 15 मीटर ऊंचाई की यह टंकी को नीचे गिराया गया। करोड़ पाली. शहर की पेयजल सिस्टम को सुधारने के लिए 10 टंकियों का निर्माण करने के साथ ही करीब 217 किमी की नई पाइपलाइनें बिछाने को लेकर काम शुरू हो गया है। इस पर 71.34 करोड़ खर्च होगे। यह पूरा पेयजल सिस्टम प्रोजेक्ट 2055 की जनसंख्या के अनुसार बनाया जाएगा।
आउटर एरिया सुमेरपुर रोड, जोधपुर रोड का इलाका, घुमटी व आसपास का क्षेत्र, मंडिया रोड, नया गांव व आसपास के क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने व पुरानी पाइपलाइन को बदलने का कार्य होगा। 217 किमी नई पाइप लाइन बिछेगी। डीआई पाइप लाइन से कनेक्शन के लिए पाइप लाइन बिछेगी।