सिगरेट के रुपए मांगने पर मारपीट करने वाला गिरफ्तार:10 हजार का इनामी बदमाश 2 साल से था फरार, कोर्ट ने जेल भेजा
बालोतरा में सिगरेट के रुपए मांगने पर मारपीट कर गाली-गलौज करने वाले 2 साल से फरार आरोपी को पकड़ा है। पचपदरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार झुंझुनूं जिले के लांबा गोढ़ड़ा निवासी संतोष मीना पत्नी मुंशीराम ने 22 सितंबर 2023 को पचपदरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 21 सितंबर की शाम करीब सवा पांच बजे करण, चंदेल, धर्मेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह सहित अन्य लोग उनके पति मुंशीराम की दुकान में घुस आए। आरोपियों ने सिगरेट के पैसे दिए बिना ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमान किया। एससी-एसटी एक्ट में दर्ज हुआ मामला घटना की गंभीरता को देखते हुए पचपदरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन मुख्य आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। 10 हजार का इनाम घोषित, तकनीकी मदद से गिरफ्तारी लगातार फरारी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया और टीम को सख्त निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी रमेशदान पुत्र अचलदान निवासी भांडू चारणान, पुलिस थाना शेरगढ़, हाल निवासी भूरटिया सूरसागर (जोधपुर) को गिरफ्तार कर लिया।
बालोतरा जिले की पुलिस ने एससी-एसटी मामले में दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड 10 हजार रुपए का इनामी है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार झुंझुनू लांबा गोढ़ड़ा निवासी संतोष मीना पत्नी मुंशीराम ने 22 सितंब 2023 को पचपदरा थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमकें बताया कि 21 सितंबर की शाम करीब सवा पांच बजे करण, चंदेल, धमेंद्रसिंह, विजेंद्रसिंह, धर्मपालसिंह समेत अन्य उसके पति मुंशीराम की दुकान में घुस गए। सिगरेट के पैसे नहीं देकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पचपदरा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गई। लेकिन भनक लगने पर फरार हो जाते थे। एसपी ने शामिल आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। टीम को सशख्त निर्देश दिए। टीम ने तकनीकी ओर सूचना के आधार पर आरोपी रमेश दान पुत्र अचलदान निवासी भांडू चारणान पुलिस थाना शेरगढ़ हाल भूरटिया सूरसागर जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में साबइर सेल हेड कांस्टेबल गोमाराम, कांस्टेबल उदयसिंह, मोहनलाल, शंभुराम, मुकेश कुमार शामिल रहे।